बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है. पिछले काफी समय से करण देओल की ये फिल्म चर्चा में बनी हुई थी. सोमवार सुबह 11 बजे फिल्म का पहला टीजर रिलीज होगा.
वहीं अभिनेता सनी देओल अपने बेटे की डेब्यू फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. छोटी-बड़ी सारी चीजों का काम तक सनी ही संभाल रहे हैं. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मैं काफी प्राउड और एक्साइटेड फील कर रहा हूं हमारे परिवार की अगली पीढ़ी, मेरे बेटे करण, को सहर बाम्बा के साथ लाने के लिए उत्साहित हूं, पल पल दिल के साथ...
यह भी पढ़ें: चीन में बजा विद्युत जामवाल का डंका, फिल्म 'जंगली' को मिला ये अवॉर्ड
करण की फिल्म पल पल दिल के पास पिछले काफी समय से चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग मनाली के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी हुई है. सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास अमिताभ बच्चन की झुंड से टकराएगी. करण के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस सहर बाम्बा भी नजर आएंगी. इस मूवी को सनी ने खुद डायरेक्ट किया है.
Source : News Nation Bureau