logo-image

PM मोदी की पहल के समर्थन पर शाहरुख-आमिर से नाराज हैं पाकिस्तानी

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मोदी की इस मुहिम को शाहरुख (Shahrukh Khan) व आमिर के साथ-साथ कई और बॉलीवुड सितारों का समर्थन मिला है

Updated on: 21 Oct 2019, 08:02 PM

नई दिल्ली:

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के विचारों को फैलाने की ताजा मुहिम को बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) व आमिर खान (Aamir Khan) का समर्थन कुछ पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मोदी की इस मुहिम को शाहरुख (Shahrukh Khan) व आमिर के साथ-साथ कई और बॉलीवुड सितारों का समर्थन मिला है. पाकिस्तानी इंटरनेट यूजर को यह बात पसंद नहीं आई है और उन्होंने 'हैरत' जताई है कि आखिर 'कश्मीर में उत्पीड़न करने वाले का ये सितारे समर्थन कैसे कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: फिल्म Bypass Road के पोस्टर में डर से सहमे नजर आए नील नितिन मुकेश

एक यूजर ने लिखा, 'एसआरके (शाहरुख खान) से तो खैर इससे बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती लेकिन आमिर खान! कम आन यार, थोड़ी सी शर्म कर. मैं खामोशी को समझ सकता हूं लेकिन आज के समय में खुलकर मोदी से मिलना और उन्हें प्रेरणादायी बताना कुछ ज्यादा ही हो गया.'

यह भी पढ़ें: कबीर खान ने कहा, रणवीर सिंह ने फिल्म '83' के लिए कड़ी मेहनत की

एक महिला यूजर ने लिखा, 'यह वही एसआरके और आमिर हैं जिन्हें गालियां दी गई थीं और पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया था..अब यही दक्षिणपंथियों के लिए 'भारत का गौरव' हो गए हैं. कितना क्यूट है यह..' अपने ही विचारों में खोए एक यूजर ने तो यह लिखा कि 'बॉलीवुड भर में खोज डालो, एक भी रीढ़ की हड्डी नहीं मिलेगी.'