विरोध के बाद पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम और अमानत अली का कार्यक्रम रद्द

मशहूर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गुड़गांव में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। आतिफ 15 अक्टूबर को परफॉर्म करने वाले थे। वहीं शफकत अमानत अली का बेंगलुरु में होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।

मशहूर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गुड़गांव में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। आतिफ 15 अक्टूबर को परफॉर्म करने वाले थे। वहीं शफकत अमानत अली का बेंगलुरु में होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
विरोध के बाद पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम और अमानत अली का कार्यक्रम रद्द

मशहूर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गुड़गांव में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। आतिफ 15 अक्टूबर को परफॉर्म करने वाले थे। वहीं शफकत अमानत अली का बेंगलुरु में होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ उठ रही आवाजों के बीच कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुड़गांव के पुलिस अधिकारी ने कहा है कि, 'अगर कार्यक्रम होता है तो इसकी वजह से कोई भी घटना घट सकती है।' डिप्टी कमिश्नर सत्यप्रकाश ने कहा, 'हमने आयोजकों को केवल सुझाव भेजा है कि वो कार्यक्रम टाल सकते हैं। कार्यक्रम होता है तो सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन हो सकता है या जूता फेंकने जैसी घटना हो सकती है।

और पढ़ें: अब VHP ने किया विरोध, कहा- बेंगलुरु में पाक कलाकारों को नहीं मिले इजाजत

बेंगलुरु में शफकत अली के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है। इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद(वीएचपी) ने पुलिस को पत्र लिखकर 30 सितंबर को होने वाले पाकिस्तानी सिंगर के शो को रद्द करने की मांग की थी। शफकत का 18 सितंबर को बेंगलुरु में कार्यक्रम था।

और पढ़ें: एमएनएस की धमकी के बाद फवाद खान ने छोड़ा भारत

आपको बता दें की जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकियों के हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में विरोध हो रहा है। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने सबसे पहले आवाज उठाई थी। जिसके बाद फवाद खान को भारत छोड़ना पड़ा है।

Source : News Nation Bureau

Shafqat Amanat Ali pakistan Atif Aslam
Advertisment