पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को ईडी का नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दो करोड़ रुपये से जुड़े विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दो करोड़ रुपये से जुड़े विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को ईडी का नोटिस

Rahat Fateh Ali Khan (फोटो-IANS)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दो करोड़ रुपये से जुड़े विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्हें यह नोटिस 2011 में दिल्ली हवाईअड्डे पर उनसे अघोषित अमेरिकी डॉलर जब्त किए जाने के संबंध में जारी किया गया है. खान पाकिस्तान में रहते हैं. ईडी के एक अधिकारी ने कहा, 'खान को विदेशी मुद्रा नियमों का कथित उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.'

Advertisment

ईडी ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दर्ज मामले के आधार पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत यह मामला दर्ज किया है.

खान 13 फरवरी 2011 को संयुक्त अरब अमीरात में एक कार्यक्रम में भाग लेने भारत से दुबई जा रहे थे.

प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक उस समय एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली में मौजूद थे और वह दुबई के रास्ते अपने 14 साथियों के साथ कराची जा रहे थे.

ईडी अधिकारी ने कहा, 'उन्हें इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पाकिस्तानी और भारतीय मुद्राओं में करीब 2.10 करोड़ रुपये (तीन लाख अमेरिकी डॉलर) की अघोषित राशि के साथ पकड़ा गया था.'

डीआरआई ने तब कहा था कि खान ने आव्रजन अधिकारियों के साथ राशि घोषित नहीं की थी. खान राशि के स्रोत के बारे में उचित जवाब नहीं दे सके थे और इसके लिए कोई संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाया था.

और पढ़ें: बदमाशों ने शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी की गाड़ी को मारी टक्कर, ड्राइवर के साथ की मारपीट

डीआरआई के सूत्रों के अनुसार, खान को भारत में उनके कार्यक्रम के लिए भारतीय रुपये और डॉलर दिए गए थे. ईडी ने इससे पहले कई बार खान से पूछताछ की थी.

फेमा के अंतर्गत मामले को आपराधिक मामला नहीं माना जाता है. अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं भी किया जाता है, तब भी एजेंसी बताई गई राशि के तीन सौ गुणा तक का भारी-भरकम जुर्माना लगा सकती है.

Source : IANS

ed Rahat fateh ali khan Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan
      
Advertisment