/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/30/25-arshad-khan.jpg)
अरशद खान (Source: youtube Album/ Video Grab)
सोशल मीडिया पर रातों रात स्टार बनने वाले पाकिस्तान का चाय वाला अरशद खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अशरद खान चाय वाले से पाकिस्तान का सुपर मॉडल बन गए हैं। खान का पहला आधिकारिक म्यूजिक वीडियो जारी हो गया है।
वीडियो में भी अशरद खान ने चाय वाले लड़के की भूमिका निभाई है। इस लुक में वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। मयूजिक वीडियो में रैप सिड मिस्टर रैपर और डीजे डेनी ने मिलकर गाया है। यूट्यूब पर इस गाने को 28 नवंबर को रिलीज किया गया था। अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं।
नीली आंखे, भूरे बाल वाले इस चाय वाले की फोटो को देखकर हर कोई मुरीद हो गया था। अरशद 'चायवाला' टाइटल ट्रैक में फिर वापसी की है। अरशद की फोटो वायरल होने के बाद इन्हें फैशन वेबसाइट Fittin.pk में मॉडलिंग का मौका मिला।
अरशद खान इस्लामाबाद के संडे बाजार (पेशावर चौक) में चाय की दुकान पर काम करते हैं। 14 अक्टूबर को फोटोग्राफर जिया अली ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की थी जो वायरल हो गया था।
Source : News Nation Bureau