बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओमपुरी और नागेश कुकुनूर ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि, 'कला और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने से हालात नहीं बदलेंगे।'
ओमपुरी ने कहा कि 'पाकिस्तानी कलाकार यहां गैरकानूनी तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। वे वीज़ा लेकर यहां आते हैं। उन्हें वापस भेजने पर उन भारतीय फिल्म निर्माताओं को काफी नुकसान होगा, जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्मों में काम दिया है।'
ओमपुरी ने ये भी कहा कि, 'जब सरकार कार्रवाई कर रही है तो हम सभी को शांत रहना चाहिए। हम यहां काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजें या नहीं, ये शायद ही मायने रखता है। मैं छह बार पाकिस्तान गया हूं और वहां हर स्तर के लोगों से मिला हूं।'
फवाद खान ने छोड़ा भारत
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की धमकी के बाद एक्टर फवाद खान भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए। मनसे ने धमकी दी थी कि 25 सितंबर तक अगर पाकिस्तानी एक्टर्स ने भारत नहीं छोड़ा तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मनसे ने जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद ये धमकी दी थी।
IMPA ने काम देने पर लगाया बैन
इसके बाद इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (IMPA) ने मुंबई में पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम देने पर बैन लगा दिया। IMPA का कहना है कि भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी एक्टर्स, आर्टिस्ट और टेक्नीशियन को काम नहीं दिया जाएगा।
इस मुद्दे पर बंटा बॉलीवुड
वहीं, पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने को लेकर बॉलीवुड बंटता नज़र आ रहा है। कुछ एक्टर इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। अनुपम खेर ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के लिए ये काफी महत्वपूर्ण है कि वो भारतीय सैनियों पर हुए हमले की निंदा करें। वहीं, सलमान खान ने कहा कि कलाकारों और आतंकवादियों में फर्क होता है।
Source : News Nation Bureau