बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट वीना मलिक की शादी टूटी, पति से लिया तलाक

वीना और असद की शादी 25 दिसंबर 2013 को हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

वीना और असद की शादी 25 दिसंबर 2013 को हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट वीना मलिक की शादी टूटी, पति से लिया तलाक

पति और बच्चों के साथ वीना मलिक (फोटो: इंस्टाग्राम)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी वीना मलिक ने पति असद खान से तलाक ले लिया है। वीना के वकील ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने 'खुला' तलाक ले लिया है। इस्लामी कानून के मुताबिक अगर महिला खुद तलाक लेना चाहती है तो उसे 'खुला' के लिए आवेदन करना होता है।

Advertisment

पाक मीडिया के अनुसार, वीना मलिक के वकील ने बताया कि तलाक के लिए आवेदन करने के बाद 31 जनवरी 2017 को स्थानीय पारिवारिक अदालत ने इस मामले में आदेश दे दिया है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने कराई कंधे की सर्जरी, डॉक्टर ने दूसरे हाथ पर दे दिया एक अनोखा पैगाम

गौरतलब है कि वीना और असद की शादी 25 दिसंबर 2013 को हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वीना मलिक फिल्म इंडस्ट्री में वापस आना चाहती थीं, लेकिन उनके ससुराल वाले इसके पक्ष में नहीं थे।

ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारीं, साइना नेहवाल से लगी उम्मीदें

Source : News Nation Bureau

veena malik News in Hindi
Advertisment