पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात ने बॉलीवुड पर लगाया ये इल्जाम

महविश ने लेख में कहा था कि भारत की अति राष्ट्रवादी फिल्में, गाने, नारे अपने यहां के आम लोगों को नफरत करना सिखाते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात ने बॉलीवुड पर लगाया ये इल्जाम

महविश हयात

पाकिस्तान की अभिनेत्री महविश हयात (Mehwish Hayat) ने एक बार फिर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि 'पाकिस्तान को बतौर खलनायक पेश करने में आगे रहने वाले बॉलीवुड ने पाकिस्तानी गानों को चुराना जारी रखा है.' पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, महविश ने यह बात भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट के ताजा एकल गीत 'प्रादा' के संदर्भ में कही है. इस गाने को पाकिस्तान के वाइटल साइन के गीत 'गोरे रंग का जमाना' से मिलता-जुलता बताया जा रहा है. ट्विटर पर कई पाकिस्तानियों ने इसे रेखांकित किया और महविश ने भी इनके सुर में अपना सुर मिला दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के लाडले अबराम को मिला यैलो बेल्ट, शेयर की फोटो

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मुझे इस पर बेहद ताज्जुब होता है. एक तरफ तो बॉलीवुड पाकिस्तान को खलनायक बताने का कोई मौका नहीं छोड़ता और दूसरी तरफ हमारे गानों को चुराने का भी कोई मौका नहीं छोड़ता. जाहिर सी बात है कि किसी तरह की मंजूरी, कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान का तो कोई अर्थ है ही नहीं.'

उन्होंने भारतीय अभिनेता शाहरुख खान के नेटफ्लिक्स शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' की भी निंदा की. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'इसने उसी बात को सही साबित किया है जिसे में काफी समय से कहती आ रही हूं. एक और कमजोर और पाकिस्तान विरोधी प्रोजेक्ट. क्या हम अब जागेंगे और समझेंगे कि बॉलीवुड का एजेंडा क्या है? शाहरुख खान, देशभक्त बनिए, कोई आपको इससे नहीं रोकेगा लेकिन इसे हमारी बदनामी की कीमत पर मत करिए.'

यह भी पढ़ें- फिल्म 83 में इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज का किरदार निभाएंगे बोमन ईरानी

महविश ने कुछ दिन पहले सीएनएन के लिए लिखे लेख में कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के फिल्म उद्योग को 'हथियारबद्ध' कर दिया है. पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है और वहां के फिल्म उद्योग में इस्लामोफोबिया हावी है. महविश ने लेख में कहा था कि भारत की अति राष्ट्रवादी फिल्में, गाने, नारे अपने यहां के आम लोगों को नफरत करना सिखाते हैं.

Source : आईएएनएस

Mehwish Hayat pakistan bollywood songs
      
Advertisment