पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने 'बेबी गर्ल' कहकर मलाला का किया स्वागत

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने 6 साल बाद पाकिस्तान लौटीं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का स्वागत किया है।

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने 6 साल बाद पाकिस्तान लौटीं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का स्वागत किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने 'बेबी गर्ल' कहकर मलाला का किया स्वागत

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान (फोटो-Instagram)

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने 6 साल बाद पाकिस्तान लौटीं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का स्वागत किया है। माहिरा ने मलाला को 'बेबी गर्ल' कहकर संबोधित किया।

माहिरा ने ट्वीट कर कहा, 'बेबी गर्ल मलाला का घर में स्वागत है।'

Advertisment

मलाला गुरुवार को अपने मुल्क पाकिस्तान लौटी हैं। 6 साल पहले लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के लिए तालिबानी आतंकवादियों ने उनके सिर पर गोली मार दी थी।

'जियो' के मुताबिक, मलाला लंदन से बीती रात करीब 1.41 बजे अपने माता-पिता के साथ इस्लामाबाद पहुंची।

मलाला प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण शख्सियतों से मुलाकात कर सकतीं हैं।

और पढ़ें:तालिबानी हमले के 6 साल बाद पाकिस्तान लौटीं मलाला, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची इस्लामाबाद

साल 2014 में मलाला को भारत के बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले कैलाश सत्यार्थी के साथ नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

स्वात घाटी की रहने वाली मलाला को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने गोली मार दी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पाकिस्तान से बर्मिघम भेज दिया गया था।

मलाला ने ठीक होने के बाद लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक आंदोलन की घोषणा की। पिछले साल कनाडा के दौरे पर मलाला को देश की संसद को संबोधित करने का अवसर मिला था।

और पढ़ें: करीना कपूर को ये क्या कह गए कार्तिक आर्यन, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Source : IANS

pakistan Mahira khan twitter Malala
Advertisment