पाकिस्तानी एक्ट्रेस और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' में लीड रोल निभाने वाली माहिरा खान ने भारत-पाक मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि वो पाकिस्तानी और ग्लोबल सिटीजन होने के कारण आतंक का विरोध करती हैं।
माहिरा ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, मैं 5 साल से बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हूं। इस दौरान अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। मैंने अपने मुल्क की इज्जत बरकरार रखने की भी पूरी कोशिश की।"
उन्होंने आगे लिखा, मैं आतंकी गतिविधियों का विरोध करती हूं। मैं इस हमले की निंदा करती हूं। मुझे खून-खराबे से नफरत है। मैंने हमेशा एक अमन-चैन वाली दुनिया की कल्पना की है।
बता दें कि 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाक के बीच संबंध तल्ख हो गए। वहीं, मनसे और शिवसेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी थी।
Source : News Nation Bureau