शाहरुख खान (Photo Credit: फोटो- Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ 'रईस' (Raees) फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) एक बार फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वह किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक वीडियो वायरल होने को लेकर सुर्खियों में आई हैं.
दरअसल, शाहरुख खान और माहिरा खान की फिल्म 'रईस' को रिलीज हुई तीन साल हो चुके हैं. इस मौके पर माहिरा खान (Mahira Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दोनों ही कलाकार झगड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा, 'मेरी पुरानी यादों में से सबसे पसंदीदा.'
यह भी पढ़ें: Panga Box Office Collection Day 3: 'पंगा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानिए पूरा कलेक्शन
View this post on InstagramOne of my favorite feelings is nostalgia 💕 #3yearsofRaees
A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on
माहिरा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाहरुख खान को धक्का देते हुए कुर्सी पर गिराया और फिर बोलीं 'बैट्री साला'. फैंस भी माहिरा खान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही माहिरा ने एक और वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा, 'My no 1 @iamsrk #3yearsofRaees.'
यह भी पढ़ें: तिग्मांशु धूलिया की भतीजी के साथ ट्रेन में हुई छेड़छाड़, Tweet में लगाई मदद की गुहार
View this post on InstagramMy no 1 @iamsrk 💖 #3yearsofRaees
A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on
बता दें माहिरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. माहिरा खान को इन तस्वीरों में देखने के बाद कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा. माहिरा खान सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा 'हमसफर' (Humsafar) में नजर आ चुकी है. इस फेमस टीवी सीरियल में फवाद खान और माहिरा की केमिस्ट्री को न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया.
वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बारे में बात करें तो बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस ने हाल ही में फैंस के लिए एक खास सेशन रखा था. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अक्सर अपने फैंस से ट्विटर पर बातचीत करते रहते हैं, उन्होंने इस सेशन को #AskSrk का नाम दिया था. शाहरुख इस सेशन के दौरान फैंस के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए.