पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया भारत की इन फेमस एक्ट्रेसेस पर कमेंट

पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हिरा मानी (Hira Mani) इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार छाई हुईं हैं.

पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हिरा मानी (Hira Mani) इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार छाई हुईं हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
pakistan

Hira Mani( Photo Credit : Social Media)

पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हिरा मानी (Hira Mani) इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और अच्छी एक्टिंग के जरिए अपने फैंस के दिल में राज करती हैं. इसी बीच उनके एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रख दिया है. जिसमें  उन्होंने अपने बढ़ते मोटापे का जिक्र किया है और ये भी बताया कि उनको लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया है.  वहीं इस वायरल वीडियो में वो भारत की मशहूर अदाकाराओं पर भी कमेंट करती हुई दिख रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. 

एक्ट्रेस हिरा मानी इंटरव्यू -

Advertisment

आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस हिरा मानी (Hira Mani)ने कहा, 'इस दफा मैंने जो वेट कम किया है मेरे पास कोई ट्रेनर नहीं था. मेरे पास ये ट्रेनर था मानी और इसने जो मेरा वज़न कम करवाया है वो पिछले जितने भी ट्रेनर्स थे नहीं करवा पाए. क्योंकि मेरा वज़न बहुत बढ़ गया था, मेरा वज़न हो गया था 64 किलो. तो इसने कहा चलो  बेटा अब तो'

यह भी जानिए -  धर्मवीर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंची बड़ी हस्तियां

बता दें, उन्होंने आगे कहा-'एक दिन मैंने अपन ड्रामा देख लिया था.तो मुझे लगा ये कौन है आंटी बड़ी सी, तो मानी ने कहा चलो बेटा भगाता हूं मैं तुम्हें. इसने मेरा वज़न 3 महीने में 10 किलो कम करवा दिया जो कोई ट्रेनर नहीं कर सका वो मेरे मियां ने कर दिया. ये मुझे इतने ताने देता है वो देखो कटरीना को, करीना को. करीना तो अब मोटी हो गई है...वो देखो दीपिका को. मैं कहती हूं मैं दीपिका और कटरीना नहीं हूं मेरे दो बच्चे हैं. लेकिन ये ताने देता है, मुझे लगता है ताने देने वाले शौहर ठीक होते हैं वज़न कम कर लेती हैं औरतें'.आपको बता दें कि हिरा मानी पाकिस्तान की जानीमानी एक्ट्रेस हैं.

Kareena Kapoor Deepika Padukone pakistani actress Hira Mani
Advertisment