/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/04/42-syed.jpg)
पाकिस्तान के वरिष्ठ अभिनेता सईद साजिद हसन
पाकिस्तान के वरिष्ठ अभिनेता सईद साजिद हसन को हेयर ट्रांसप्लांट कराना काफी महंगा पड़ा। उन्होंने अपना खौफनाक अनुभव वीडियो के ज़रिये साझा किया।
जियो न्यूज के अनुसार हसन ने वीडियो के माध्यम से कहा कि उनके एक परिचित डॉक्टर पिछले नौ साल से हेयर ट्रांसप्लांट करने की सिफारिश कर रहे थे।
उन्होंने उनकी बात मान कर दो महीने हेयर ट्रांसप्लांट करा लिया। सर्जरी से पहले कोई पहले-जांच नहीं होने पर उन्हें अजीब भी लगा।
उन्होंने कहा कि ट्रांसप्लांट प्रक्रिया शुरू होने के अगले दिन ही वे बीमार पड़ गए। उनके सिर में संक्रमण हो गया और लगभग 10 दिन तक तेज बुखार रहा।
और पढ़ें: श्वेता तिवारी की बेटी के फोटोशूट में लगा ग्लैमर का तड़का, इस बॉलीवुड फिल्म में करेंगी डेब्यू
डॉक्टर उन्हें लगातार आश्वस्त करता रहा कि सब ठीक है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि उनके सिर में घाव बढ़ गए हैं। डॉक्टर की लापरवाही के कारण उन्हें शारीरिक और व्यावसायिक परेशानी उठानी पड़ रही है।
Watched Sajid Hassan's video. I'm not posting the images as some of you might find them disturbing. Tbh, I'm hopeless and I don't expect the government to revoke their licences or take an action against them. So beware of these unqualified cosmetic surgeons. Don't trust the ads. pic.twitter.com/OdkiZbUCr4
— Sadaf Alvi (@TheGrumpyDoctor) February 3, 2018
इस माध्यम से उन्होंने जागरूकता फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि गलत डॉक्टर के पास जाने पर यह हो सकता है।
और पढ़ें: Box Office Collection: इन चार फिल्मों की 700 करोड़ के क्लब में एंट्री, शाहरुख़-सलमान लिस्ट से बाहर
Source : IANS