पाकिस्तान में शुरुआत से भारतीय फिल्मों और एक्टर्स को लेकर खास क्रेज रहा है. इत्तेफाक देखिए कि वहां कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी शक्ल हमारी हिंदी फिल्म स्टार्स से मिलती है. अब इन्हें ही ले लीजिए. इनका नाम हम्माद शोएब है. इनकी शक्ल रणबीर कपूर से मिलती है. उनकी बॉडी और चेहरे की बनावट कुछ-कुछ रणबीर जैसी है. यही वजह है कि दूर से देखने पर उन्हें आसानी से रणबीर समझा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में तो वह कुछ ज्यादा रणबीर लग रहे हैं.
वीडियो में हम्माद हमारी इडस्ट्री के बड़े स्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के गाने 'प्यार होता कई बार है' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. उनका लुक भी हूबहू रणबीर जैसा लग रहा है क्योंकि रणबीर कई बार इसी तरह फुल ब्लैक लुक में नजर आते हैं. हम्माद अपने-आप में ही काफी हेंडसम हैं. उनके इंस्टाग्राम पर जाएं तो शायद रणबीर को ही भूल जाएं लेकिन उनका फेसकट ऐसा है कि रणबीर की याद दिला भी सकता है.
सोशल मीडिया पर मिल रहे मजेदार रिएक्शन
हम्माद के इस वीडियो पर लोग बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं. हम्मान सईद नाम के एक इंस्टा यूजर ने लिखा, पहले घुंघरू, फिर झूमे जो पठान और अब ये. भाई आपने जो हम इंडियन्स का दिल जीत लिया. अलीजा ने लिखा, वैसे इंडिया से नफरत करते हैं पाकिस्तानी और गाने हमें इंडियन यूज करते हैं. डीके ने लिखा, पाकिस्तान का रणबीर. समीक्षा ने लिखा, यह तो हर मायने में रणबीर से बेहतर है. अमान ने लिखा, मैंने आजतक पाकिस्तान के किसी आर्टिस्ट को इतना अच्छा डांस करते नहीं देखा.
मेरा दिल ये पुकारे आजा
पाकिस्तान में बॉलीवुड गाने बहुत पसंद किए जाते हैं. कुछ समय पहले यह वीडियो वायरल हुआ था. लता मंगेशकर के गाने पर पाकिस्तानी लड़की ने ऐसा डांस किया था कि बस पूछिए मत. हाल में हानिया आमिर RRR के गाने नाटू नाटू पर परफॉर्म करती नजर आई थीं.