काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बेतुकी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम होने की वजह से सलमान को यह सजा मिली है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीवी शो में पाक के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'सलमान खान को इसलिए सजा दी गई, क्योंकि वह मुसलमान हैं। 20 पुराने इस केस पर आए इस फैसले से यह पता चलता है कि भारत में मुसलमान 'अछूत' हैं और ईसाइयों का भारत में कोई महत्व नहीं है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान को 5 साल की सजा, जोधपुर जेल में कैदी नंबर 106 होंगे
पाक के विदेश मंत्री ने आगे कहा, 'अगर वह सत्ताधारी पार्टी के धर्म से होते तो उन्हें इतनी कड़ी सजा नहीं मिलती। कोर्ट उनके प्रति नरमी बरतता।'
गौरतलब है कि जोधपुर के कांकणी में काला हिरण शिकार मामले में सेशंस कोर्ट ने सलमान को दोषी करार दिया और 5 साल की सजा सुनाई। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद सलमान को हिरासत में ले लिया गया और सेंट्रल जेल में उन्हें पूरी रात बितानी होगी। उनके वकील ने बेल के लिए आवेदन कर दिया है, जिस पर कल 10:30 बजे सुनवाई होगी।
इस मामले में एक्टर सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ 5 लाख भारतीयों का डाटा साझा : फेसबुक
Source : News Nation Bureau