Urvashi Rautela से शादी करना चाहता है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर!

कुछ दिन पहले तक उर्वशी रौतेला इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर चर्चा में थीं.

कुछ दिन पहले तक उर्वशी रौतेला इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर चर्चा में थीं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला( Photo Credit : सोशल मीडिया)

कुछ दिन पहले तक उर्वशी रौतेला इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर चर्चा में थीं. अब उनका नाम पाकिस्तान के एक हैंडसम क्रिकेटर की वजह से चर्चा में है. यह नौजवान हैं नसीम शाह. अपने गेम और सॉलिड फिजीक से नसीम ने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है और अब उर्वशी को लेकर ऐसा बयान दिया है कि सब हैरान रह गए हैं. नसीम ने इशारों-इशारों में उर्वशी रौतेला से शादी करने की इच्छा जताई है. अब उनके मन में अगर जरा भी कुछ इधर-उधर होता तो वे शायद उर्वशी के नाम पर रिएक्ट ना करते लेकिन जिस तरह नसीम ने जवाब दिया वह तो कुछ अलग ही था.

Advertisment

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा उर्वशी रौतेला का नाम

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर नसीम से सवाल करता है 'एक इंडियन एक्ट्रेस है उर्वशी रौतेला...आप उनके लिए कोई मैसेज देना चाहेंगे ?' इस पर नसीम कहते हैं कि अगर मैं मैसेज दूंगा तो आप वायरल कर दोगे. इसके बाद शादी को लेकर बात होती है तो नसीम कहते हैं कि अगर दुल्हन तैयार है तो ठीक है. बस नसीम का ये जवाब था और फिर पूरे सोशल मीडिया में हल्ला मच गया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फर्जी है वीडियो ?

प्रेस कॉन्फ्रेंस और सवाल जवाब तो असली हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि नसीम के दो जवाबों को जोड़कर एक क्लिप बनाई गई है. सोशल मीडिया पर भी ज्यादातर लोगों का यही दावा है कि वीडियो में झोल है. वहीं कुछ ऋषभ फैन्स भी थे जो उर्वशी पर दावा ठोकने लगे. मयूर ने लिखा, बेटा वो हमारी भाभी है. ऋषभ भाई घायल क्या हुए कुत्ते खुद को शेर समझने लगे. लारेब ने लिखा, खुदा का खौफ करो नसीम पाकिस्तान में इतनी सुंदर लड़कियां हैं तुम कहां चक्कर में पड़ गए. अब सोशल मीडिया यूजर्स चाहें जो भी कहें लेकिन इस वीडियो के फर्जी होने के दावों में दम नजर आ रहा है.

Urvashi Rautela naseem shah
      
Advertisment