सलमान खान की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनियाभर में है। खासकर पाकिस्तान में लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन उनके लिए एक बुरी खबर है।
'दबंग खान' की अपकमिंग मूवी 'रेस 3' ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पाकिस्तान में स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया गया है।
इस बैन के संबंध में पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें सिनेमाघरों के मालिकों को आदेश दिया गया है कि वह ईद पर भारतीय और विदेशी फिल्मों का प्रदर्शन न करें। यह बैन ईद के दो दिन पहले और दो हफ्ते बाद तक प्रभावी रहेगा।
जानकारी के अनुसार, पाक प्रोड्यूसर्स और आर्टिस्ट ने शिकायत की है कि हिंदी फिल्मों के कारण उनके बिजनेस पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में ईद के वक्त बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में न दिखाई जाएं।
ऐसे में पाक में 'रेस 3' की 15 की बजाए 29 तारीख को रिलीज होगी। बता दें कि राजकुमार हिरानी की 'संजू' भी इसी दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों का क्लैश होगा।
ये भी पढ़ें: Race 3: 'सेल्फिश' गाने को सुन बोले यूजर्स, रो रहे होंगे सलमान के पापा!
Source : News Nation Bureau