अक्षय कुमार और पहलाज निहलानी (फाईल फोटो)
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने तारीफ की है। इसके साथ ही फिल्म को कर मुक्त करने को कहा है।
निहलानी ने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फिल्म ट्रेलर का देखा और अक्षय के साथ सेल्फी भी ली, जिसे उन्होंने साझा भी की है।
निहलानी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'अक्षय कुमार की 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' का ट्रेलर देखा। सच्ची घटनाओं पर आधारित। यह स्वच्छ भारत का प्रचार करती है। इसे कर मुक्त किया जाना चाहिए। सुपरहिट।'
Watched trailer of @akshaykumar's #ToiletEkPremKatha. Based on true incidents, it promotes #SwachhBharat.Should be made #TaxFree. #SuperHit! pic.twitter.com/eShhkepeIP
— Pahlaj Nihalani (@NihalaniPahlaj) June 8, 2017
अक्षय अपनी फिल्म का प्रमोशन लंबे समय से कर रहे हैं। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'स्वच्छ भारत कैंपेन' से भी प्रेरित है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Poster #1 #ToiletEkPremKatha, #AkshayKumar #BhumiPednekar, #AnupamKher #SanaKhan
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumarfanbase) on Jun 9, 2017 at 10:49am PDT
इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार '2.0' फिल्म में रजनीकांत के साथ भी नजर आएंगे और अगली फिल्म पैडमैन आने वाली है।
चैंपियन ट्रॉफी: इन 5 बातों पर दिया ध्यान तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत पक्की
Source : News Nation Bureau