/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/31/82-javed.jpg)
जावेद अख्तर (फाइल फोटो)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' से जुड़े विवाद पर लेखक और गीतकार जावेद ने कहा है कि पद्मावत इतिहास नहीं है। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'पद्मावत पहला हिन्दी नॉवेल है जिसे मलिक मोहम्मद जायसी ने अकबर के समय में लिखा था। यह सलीम अनारकली की तरह ही काल्पनिक है।'
जावेद अख्तर ने इसके साथ ही लिखा कि खिलजी मुगल नहीं थे, बल्कि मुगलकाल के करीब 200 साल पहले हुआ करते थे। जावेद अख्तर के इस मुद्दे पर किए गए ट्वीट को काफी लोग रीट्वीट भी कर रहे हैं। हालांकि, कई लोगों ने उनके विरोध में भी ट्विटर पर लिखा।
यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली को जड़ा थप्पड़, 'पद्मावती' की शूटिंग भी रोकी
बता दें कि फिल्म 'पद्मावती' में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर जमकर हंगामा किया था। फिल्म की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में चल रही थी, तभी सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की थी।
Padmawat is the first Hindi novel written by Malik Mohammad Jaisi during Akbar's era .It is not history but pure fiction like Salim Anarkali
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 31, 2017
इस विवाद के बाद से समूचा बॉलीवुड संजय लीला भंसाली के साथ हो गया। इसके साथ ही भंसाली से मारपीट को उन्होंने बेहद शर्मनाक बताया था।
यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली के साथ आए सुशांत सिंह राजपूत, अपने सरनेम से हटाया 'राजपूत' शब्द
Source : News Nation Bureau