पद्मावती की स्टारकास्ट को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लग गया है। वायकॉम 18 मूवीज़ के सीईओ सुधांशु वत्स ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में नज़र आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, पद्मावती के सेट निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है। हालांकि, फिल्म का सेट कैसा होगा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।
सीईओ सुधांशु वत्स ने ट्वीट किया कि, "दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में नज़र आएंगे। हम सभी असली पद्मावती को देखने के लिए उत्सुक हैं।"
वहीं, दूसरे ट्वीट में सुधांशु वत्स ने लिखा कि, "फिल्म को वायकॉम 18 और संजय लीला भंसाली मिलकर प्रोड्यूस-डिस्ट्रिब्यूट करेंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।" गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।