Advertisment

'पद्मावती' विवाद: संजय लीला भंसाली को मिली पुलिस सुरक्षा

फिल्म इंडस्ट्री की ओर से फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा, 'हमारे प्रतिष्ठित सदस्य को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने पर आभार व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'पद्मावती' विवाद: संजय लीला भंसाली को मिली पुलिस सुरक्षा

निर्देशक संजय लीला भंसाली (फाईल फोटो)

Advertisment

निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म को लेकर जारी विवाद गहराता ही जा रहा है। ऐसे में 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन और धमकियों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने भंसाली को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें किस स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं डायरेक्टर ने अभी तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भंसाली को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन' ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार जताया है।

फिल्म इंडस्ट्री की ओर से फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा, 'हमारे प्रतिष्ठित सदस्य को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने पर आभार व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।'

और पढ़ें: PICS: दीपिका पादुकोण के लिए हेमा मालिनी का स्नेहभरा संदेश!

अशोक ने राज्य सरकार से फिल्म की रिलीज में मदद करने का भी आग्रह किया।

भंसाली पर राजपूत करणी सेना और कुछ अन्य हिंदू सगंठन फिल्म 'पद्मावती' में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए इसकी रिलीज का विरोध कर रहे हैं।

बता दें राजस्थान की करणी सेना ने भंसाली पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग की शुरुआत सेट को तहस-नहस करने के साथ भंसाली के साथ मारपीट भी की। राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ कई राज्यों में फिल्म का विरोध चल रहा है।

भंसाली ने कई बार स्पष्टीकरण दिया है कि फिल्म में ऐसा कोई दृश्य नहीं हैं, जो किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाता हो। उन्होंने कहा कि यह फिल्म देखकर राजपूत समुदाय गर्व महसूस करेगा। अफवाह फैलाकर राजपूतों को बेवजह भड़काया जा रहा है।

फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। दीपिका इसमें रानी पद्मावती, शाहिद कपूर उनके पति राजा रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर है, लेकिन यह रिलीज होगी या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है।

और पढ़ें: कमल हासन ने एनटीआर अवार्ड जीतने पर सुपरस्टार रजनीकांत को दी बधाई

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Sanjay Leela Bhansali padmavati Deepika Padukone Ranveer Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment