दीपिका पादुकोण इस फोटो पर हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा- कपड़े पहनने नहीं आते, आ गई रानी बनने!

दीपिका ने अपने दोस्त आदित्य नारायण के साथ एक फोटो शेयर की। करणी सेना ने दीपिका का सिर और नाक काटने की धमकी दी थी। यहां तक की उन्हें जिंदा जलाने की बात भी कही गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दीपिका पादुकोण इस फोटो पर हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा- कपड़े पहनने नहीं आते, आ गई रानी बनने!

दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के खिलाफ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मूवी में रानी 'पद्मावती' का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण भी विरोधियों के निशाने पर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की, लेकिन लोगों ने उस पर भद्दे कमेंट्स किए।

Advertisment

दीपिका ने अपने दोस्त आदित्य नारायण के साथ एक फोटो शेयर की। यूजर्स ने इसे ट्रोल कर दिया और कमेंट्स में लिखा कि कपड़े पहनने आते नहीं हैं और आ गई रानी बनने... बन रानी। एक और यूजर ने लिखा कि पद्मावती के बारे में तो जान नहीं सकती, क्योंकि वो तेरी औकात और समझ से बाहर है।

ये भी पढ़ें: धरती के घूमने की गति हुई धीमी, 2018 में दुनिया का होगा विनाश

 

forever friends...❤️ @aditya__narayan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Nov 23, 2017 at 11:57pm PST

गौरतलब है कि करणी सेना ने दीपिका का सिर और नाक काटने की धमकी दी थी। यहां तक की उन्हें जिंदा जलाने की बात भी कही गई है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: क्या घर में TOWEL पहन कर घूमी अर्शी खान?, देखें वीडियो

Source : News Nation Bureau

padmavati Deepika Padukone
      
Advertisment