/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/12/11-padman-new-poster-akshay-kumar-shines-symbolising-subject-tackled-film-0001.jpg)
कम लागत में सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन को निर्माण कर एक नई क्रांति लाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन आधारित अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
पहले हफ्ते इस फिल्म की कमाई शुक्रवार और शनिवार को औसत रही।लेकिन रविवार को इस फिल्म ने जोर पकड़ा और पहले वीकेंड के खत्म होने तक इस फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस कर लिया। बता दें, फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ जबकि शनिवार को 13.68 करोड़ रुपए कमाए थे।
#PadMan makes RAPID STRIDES on Sat... Picks up SPEED... Biz should be STRONG on Sun too... HEALTHY weekend is on the cards... Fri 10.26 cr, Sat 13.68 cr. Total: ₹ 23.94 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2018
ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, अक्षय की फिल्म ने रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपए की कमाई की।
By early estimates, #Padman does ₹ 16 Cr Nett on Sunday - Feb 11th, taking the opening weekend All-India Nett to ₹ 40 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 12, 2018
उम्मीद की जा रही है कि 'पैडमैन' को आने वाले समय में अच्छा रिस्पांस मिलेगा और यह भी अक्षय की दूसरी फिल्मों की तरह 100 करोड़ क्लब में जल्द से जल्द शामिल होगी। बता दें, अक्षय के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने अहम किरदार निभाया है।
इसे भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने शुरू की 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग, इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us