Box Office: अक्षय कुमार की 'पैडमैन' ने तीन दिन में कमाए 40 करोड़

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Box Office: अक्षय कुमार की  'पैडमैन' ने तीन दिन में  कमाए 40 करोड़

कम लागत में सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन को निर्माण कर एक नई क्रांति लाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन आधारित अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Advertisment

पहले हफ्ते इस फिल्म की कमाई शुक्रवार और शनिवार को औसत रही।लेकिन रविवार को इस फिल्म ने जोर पकड़ा और पहले वीकेंड के खत्म होने तक इस फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस कर लिया। बता दें, फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ जबकि शनिवार को 13.68 करोड़ रुपए कमाए थे।

ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, अक्षय की फिल्म ने रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपए की कमाई की।

उम्मीद की जा रही है कि 'पैडमैन' को आने वाले समय में अच्छा रिस्पांस मिलेगा और यह भी अक्षय की दूसरी फिल्मों की तरह 100 करोड़ क्लब में जल्द से जल्द शामिल होगी। बता दें, अक्षय के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने अहम किरदार निभाया है।

इसे भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने शुरू की 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग, इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

Source : News Nation Bureau

akshay kumar adMan collection
Advertisment