Pad Man Box Office Collection: फिल्म 'पैडमैन' ने की शानदार कमाई, अक्षय कुमार का फिर चला जादू

अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन आधारित अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई कर रही है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Pad Man Box Office Collection:  फिल्म 'पैडमैन' ने की शानदार कमाई, अक्षय कुमार का फिर चला जादू

Pad Man Box Office Collection day 4: फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई (फाइल फोटो)

कम लागत में सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन को निर्माण कर एक नई क्रांति लाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन आधारित अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

Advertisment

चौथे दिन 5.75 करोड़ के नेट कमाई के साथ कुल 45 करोड़ का बिजनेस किया। वीकेंड तो ठीक था लेकिन संडे उतना अच्छा नहीं रहा, मंडे को ग्राफ नीचे जा सकता था लेकिन मंडे को ठीक-ठाक बिजनस हुआ। बता दें, फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ जबकि शनिवार को 13.68 करोड़ रुपए कमाए थे।

ट्रेड एनलिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक पैडमैन की कमाई के बारे में ट्वीट करते हुए इसके कलेक्शन के बारे में बताया। 'पैडमैन' ने रविवार को 16.11 करोड़ और सोमवार को 5.87 करोड़ रु. की कमाई की है।

बता दें 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था।

डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है।

और पढ़ें: B'day Spl : आज है बॉलीवुड की 'द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी' का जन्मदिन, जानें मधुबाला के अनछुएं पलों के बारे में

Source : News Nation Bureau

Padman Sonam Kapoor box office collection akshay-kumar Radhika Apte
      
Advertisment