'पैडमैन' एक्टर अक्षय कुमार ने मासिक धर्म स्वच्छता पर नया अभियान शुरू किया

'पैडमैन' की रिलीज के कुछ महीनों बाद, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मासिक धर्म स्वच्छता के संबंध में जागरूकता फैलाने का अपना अभियान जारी रखा है।

'पैडमैन' की रिलीज के कुछ महीनों बाद, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मासिक धर्म स्वच्छता के संबंध में जागरूकता फैलाने का अपना अभियान जारी रखा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'पैडमैन' एक्टर अक्षय कुमार ने मासिक धर्म स्वच्छता पर नया अभियान शुरू किया

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (IANS)

'पैडमैन' की रिलीज के कुछ महीनों बाद, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मासिक धर्म स्वच्छता के संबंध में जागरूकता फैलाने का अपना अभियान जारी रखा है।

Advertisment

वह इस संबंध में एक नए अभियान का समर्थन कर रहे हैं, जो सेनेटरी नैपकिन प्रयोग करने वाली महिलाओं में 18 प्रतिशत से 82 प्रतिशत के बीच के अंतर को पाटेगी।

हैशटैग18टू82 अभियान नीने आंदोलन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता फैलाना और दोनों लिंगों और सभी आयु समूहों के बीच मासिक धर्म को लेकर वर्षो पुरानी वर्जनाओं को मिटाना है।

पैडमैन में इन मुद्दों को उठाने वाले अक्षय ने अभियान के समर्थन में सोशल मीडिया में कहा, 'केवल 18 प्रतिशत भारतीय महिलाएं सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करती है, वहीं 82 प्रतिशत महिलाएं किसी अन्य अस्वास्थ्यकर साधनों को अपनाती है।'

और पढ़ें: Cannes Film Festival 2018: दीपिका की इन ग्लैमरस तस्वीरों से नज़रें नहीं हटा पाएंगे आप

अभिनेता ने अपने बयान में कहा, 'मासिक धर्म पर खुली और बिना डरी हुई बात ताकतवर है क्योंकि यह वर्जनाओं को तोड़ती है....मासिक धर्म स्वच्छता एक आवश्यक मुद्दा है जिसे हमें अवश्य ही सुलझाना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'साथ मिलकर, हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि सभी महिलाएं अपने मासिक को सम्मान के साथ और सुरक्षित तरीके से पूरा करें और नीने अभियान इस समाजिक आंदोलन को दिशा दे सकता है। महिलाओं का सशक्तीकरण पूरे देश का सशक्तीकरण है।'

और पढ़ें: BARC TRP ratings week 18: नंबर 1 की कुर्सी पर कुंडली भाग्य का जलवा बरकरार, टॉप 5 में शामिल ये सीरियल

Source : IANS

akshay-kumar Padman Menstrual hygiene campaign
      
Advertisment