शाहिद कपूर ने कहा- 'पद्मावत' इस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खड़ी है

अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज होने पर खुशी जताई है और कहा है कि यह फिल्म इस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खड़ी है।

अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज होने पर खुशी जताई है और कहा है कि यह फिल्म इस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खड़ी है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
शाहिद कपूर ने कहा- 'पद्मावत' इस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खड़ी है

अभिनेता शाहिद कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)

अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज होने पर खुशी जताई है और कहा है कि यह फिल्म इस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खड़ी है। शाहिद बुधवार को एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2018 के दौरान अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ मौजूद थे जहां उनसे फिल्म पद्मावत को लेकर देश भर में फैली अशांति पर बोलने के लिए कहा गया।

Advertisment

शाहिद ने कहा, 'हम शुरू से यह कह रहे हैं कि हमें कम से कम फिल्म दिखाने की इजाजत दें और इस पर पहले से कोई अनुमान न लगाएं। अब सर्वोच्च अदालत ने भी फैसला दिया है कि फिल्म को हर जगह रिलीज किया जाना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'सिर्फ 'पद्मावत' पर ही नहीं बल्कि हर फिल्म के लिए सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि फिल्मों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि 'पद्मावत' इस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खड़ी है क्योंकि रचनात्मकता(क्रिटिविटी) अभिव्यक्त की आजादी होनी चाहिए।'

और पढ़ें: पाकिस्तान में 'पद्मावत' की रिलीज को आसानी से मिली मंजूरी

शाहिद कहते हैं, 'किसी को भी कोई फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, लेकिन किसी को भी फिल्म न देखने के लिए भी मजबूर नहीं किया जाना चाहिए और मुझे लगता है कि यही लोकतंत्र है।'

शाहिद फिल्म 'पद्मावत' में महाराज रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में राजपूतों के गौरव को जिस तरह से पेश किया गया है उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।

फिल्म में अपने पति के काम की प्रशंसा करते हुए मीरा ने कहा, 'मुझे लगता है कि फिल्म राजपूत संस्कृति और परंपरा को श्रद्धांजलि है।'

उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म में शाहिद द्वारा निभाए गए किरदार पर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। उन्होंने इस किरदर के साथ पूरा न्याय किया है। इस फिल्म में उन्हें देखना बहुत ही शानदार है। मैंने बिना किसी भेदभाव के महसूस किया है कि फिल्म में उन्हें देखना सबसे बेहतरीन है।'

और पढ़ें: ऐक्ट्रेस श्रीदेवी ने करवाई लिप सर्जरी, बदला चेहरे का शेप

Source : IANS

Ranveer Singh Deepika Padukone Shahid Kapoor Sanjay Leela Bhansali Padmaavat
Advertisment