/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/23/41-padmaavati.jpg)
'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होगी (फाइल फोटो)
'पद्मावत' की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने फिल्म पर बैन से जुड़ी हर याचिका को रद्द कर दिया है।
फिल्म की रिलीज पर कानून-व्यवस्था खराब होने का हवाला देने पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकार को फटकार भी लगाई। SC ने कहा है कि हिंसा होने की आशंका के आधार पर बैन नहीं लगाया जा सकता और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना राज्य सरकार का काम है।
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार के विवादित फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर बैन लगाने की मांग के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान ये टिप्पणी की।
दोनों राज्यों के वकीलों ने अदालत के 18 जनवरी के फैसले के संदर्भ में संशोधन/स्पष्टीकरण की मांग करते हुए मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया था। अदालत ने अपने फैसले में राजस्थान, गुजरात और हरियाणा सरकार की अपने राज्यों में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना/आदेश पर रोक लगा दी थी।
ये भी पढ़ें: पद्मावत विवाद: योगी से मिलने के बाद फिल्म देखने को तैयार करणी सेना
फिल्म 'पद्मावत' को लेकर करणी सेना देश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। विरोध की आग राजस्थान से लेकर यूपी तक फैली हुई है। करणी सेना ने थियेटर मालिकों को खुली चेतावनी भी जारी कर दी है। चेतावनी में उन्होंने अंजाम भुगतने की बात भी कही है। सोमवार को हापुड़ में प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा हॉल के टिकट काउंटर में तोड़फोड़ की।
Ticket counter of a cinema hall in #Hapur vandalised by unidentified miscreants in protest against #Padmaavat yesterday pic.twitter.com/sflsui6EYk
— ANI UP (@ANINewsUP) January 23, 2018
वहीं बीते रविवार को दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईओवर पर करणी सेना ने डीएनडी पर हंगामा किया। मारपीट के आरोप में पुलिस ने करणी सेना के 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है
गुजरात मल्टीप्लेक्स सिनेमा के मालिकों ने पीछे खींचे कदम
हाल ही में करणी सेना ने फिल्म के विरोध में जमकर तोड़-फोड़ की। गुजरात के बनासकांठा और धानेरा में करणी सेना के प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की। फरीदाबाद में फिल्म के विरोध में मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर में आग लगा दी। इस घटना के बाद लोग डरे हुए है और सिनेमाघर मालिकों ने गुजरात में फिल्म को रिलीज न करने का फैसला लिया है।
'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद बढ़ता देख इसकी रिलीज टाल दी गई। आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।
ये भी पढ़ें: जयंती: ऐसे बना सुभाष चंद्र बोस का 'आजाद हिंद फौज'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us