मध्य प्रदेश में करणी सेना सहित अन्य संगठनों के विरोध के कारण संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' तय तारीख पर रिलीज नहीं हो पाई थी। अब यह फिल्म सिर्फ इंदौर में (आज) गुरुवार को रिलीज होगी।
इस फिल्म को प्रदर्शित करने वाले सिनेमाघरों और उनके संचालकों को पुलिस पूरी सुरक्षा देने को तैयार है।
इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायण चारी मिश्रा ने एजेंसी को बताया कि फिल्म गुरुवार को यहां रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज को लेकर सिनेमाघर के मालिकों ने सुरक्षा मांगी है। उन्हें आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावत' में जौहर सीन पर दिया बयान, स्वरा भास्कर के लेटर का भी दिया जवाब
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 16वीं सदी के कवि मलिक मोहम्मद जायसी के अवधी महाकाव्य 'पद्मावत' पर आधारित है।
राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ और राजपूतों के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर फिल्म का विरोध किया था।
Source : IANS