'पद्मावत' विवाद के बीच रणवीर सिंह ने पोस्ट की तस्वीर, खिलजी को बताया 'दानव'

फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह के किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।

फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह के किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'पद्मावत' विवाद के बीच रणवीर सिंह ने पोस्ट की तस्वीर, खिलजी को बताया 'दानव'

रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

अभिनेता रणवीर सिंह ने 'पद्मावत' की रिलीज से पहले फिल्म में अपने चरित्र अलाउद्दीन खिलजी के विभिन्न अवतारों को प्रदर्शित करने वाले एक कोलाज को साझा किया है। उन्होंने खिलजी को एक दानव बताया।

Advertisment

रणवीर ने सोमवार को ट्विटर पर कोलाज शेयर किया। इसमें रणवीर द्वारा निभाए गए खिलजी के चरित्र की अलग-अलग तस्वीरें हैं।

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'दानव, खिलजी, पद्मावत।'

ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' पर कल SC में होगी सुनवाई, MP सरकार ने फैसले को दी थी चुनौती

MONSTER #Khilji #Padmaavat

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Jan 21, 2018 at 6:50pm PST

विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह के किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि इस फिल्म पर भारतीयों को गर्व होगा।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में भी पहन सकती हैं साड़ियां, लेकिन ये टिप्स जरूर अपनाएं

Source : IANS

Ranveer Singh
Advertisment