सुप्रीम कोर्ट में फिर पहुंचा 'पद्मावत' विवाद, रिलीज पर रोक के चलते निर्माता ने दायर की अपील

फिल्म 'पद्ममावत' की रिलीज को लेकर विवाद थमता न देख और कई राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगने के ऐलान के बाद निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

फिल्म 'पद्ममावत' की रिलीज को लेकर विवाद थमता न देख और कई राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगने के ऐलान के बाद निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट में फिर पहुंचा 'पद्मावत' विवाद, रिलीज पर रोक के चलते निर्माता ने दायर की अपील

'पद्मावत' की रिलीज पर रोक के खिलाफ SC पहुंचे निर्माता

फिल्म 'पद्ममावत' की रिलीज को लेकर विवाद थमता न देख और कई राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगने के ऐलान के बाद निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट में निर्देशकों ने याचिका दायर की है जिसे कोर्ट ने सुनने के लिए मंजूर कर लिया है।

Advertisment

रिलीज की तारीख करीब होने के बावजूद लगातार एक के बाद एक कई राज्य सरकारों के इस फिल्म पर बैन लगाने के चलते निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जल्द सुनवाई की अपील की है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ इस बेंच ने विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध को देखते हुए निर्माता के वकील की याचिका को स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब है कि राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की सरकारों ने इस फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया है। राज्यों ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर प्रतिबंध लगाया है।

फिल्म 'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम और कुछ बदलावों के साथ प्रदर्शन की अनुमति (सर्टिफिकेट) दे दिया था। लेकिन इसके बावजूद करणी सेना समेत कट्टर कई संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। फिल्म देशभर में 25 जनवरी को रिलीज होनी है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में नहीं रिलीज होगी फिल्म 'पद्मावत', खट्टर सरकार का फैसला

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें   

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Haryana madhya-pradesh gujarat rajasthan Padmaavat
      
Advertisment