Advertisment

Box Office Collection: विरोध के बावजूद 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म पद्मावत, पहले वीकेंड में रचा इतिहास

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Box Office Collection: विरोध के बावजूद 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म पद्मावत, पहले वीकेंड में रचा इतिहास

'पद्मावत' 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

Advertisment

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने विरोध के बहाने देश में जातीय और धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को कड़ा जवाब देते हुए पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के अनुसार, 'पद्मावत' ने 28 जनवरी तक यानी सिर्फ तीन दिन में 114 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म 25 जनवरी को देशभर के 4,000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

यह फिल्म गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज हुई थी। लेकिन इससे पहले 24 जनवरी को 'पेड प्रिव्यू' शो से इस फिल्म ने पांच करोड़ रुपये की कमाई की और उसके बाद 25 जनवरी को 19 करोड़, 26 जनवरी को 32 करोड़ और 27 जनवरी को 27 करोड़ और 28 जनवरी को 31 करोड़ रुपये कमाए।

और पढ़ें: अब मलेशिया में 'पद्मावत' की रिलीज पर रोक

फिल्म फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट किया, 'विरोध..विवाद..कुछ राज्यों में रिलीज न होने के बावजूद पद्मावत ने अपने पहले वीकेंड में शानदार कारोबार किया। फिल्म को (लगभग 35 से 37 करोड़) का नुकसान हुआ, लेकिन फिर भी इसने शानदार प्रदर्शन कर अच्छी कमाई की।'

फिल्म देखने वालों को इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा, बल्कि वे काफी तारीफ कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि विरोध का यह तमाशा महज राजपूत वोट पाने और हिंदुओं में धार्मिक उन्माद पैदा करने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत खड़ा किया गया।

उपद्रवियों को सत्ताधारियों का समर्थन मिलने और विपक्षी कांग्रेस की चुप्पी से साफ हो गया कि यह सारा खेल वोट के लिए था और है। इसी साल आठ राज्यों में विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनाव होना है।

वोट की राजनीति करने वाले कला का गला दबाना चाहते थे, लेकिन वे विफल रहे और बेनकाब भी हुए।

फिल्मकार भंसाली के लिए खुशी की बात यह भी है कि उनकी 'पद्मावत' अमेरिका और पाकिस्तान में भी अच्छी कमाई कर रही है।

और पढ़ें: संजय लीला भंसाली के बचाव में आए रोहित शेट्टी, कहा- 'पद्मावत' को सांस लेने दीजिए

आपको बता दें कि गुरुवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' कुछ राज्यों को छोड़कर देश भर में 4,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी।

फिल्म में दीपिका पादुकोण (पद्मावती), रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) और शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है।

करणी सेना फिल्म में 'राजपूत रानी पद्मावती व मुस्लिम आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी के बीच दृश्यों को लेकर भंसाली के खिलाफ रही।' हालांकि, फिल्म में दोनों के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं है।

और पढ़ें: स्वरा भास्कर ने भंसाली को लिखा ओपन लेटर, कहा- महिलाओं को रेप के बाद भी है जिन्दा रहने का हक़

 (इनपुट आईएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Sanjay Leela Bhansali Deepika Padukone Padmaavat Ranveer Singh box office collection
Advertisment
Advertisment
Advertisment