देश भर में भारी विरोध झेलने के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' तीन दिन के भीतर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
देश के सभी राज्यों में रिलीज ना होने के बावजूद फिल्म ने भारत और विदेश में अच्छी कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि शनिवार को फिल्म ने 27 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं रिलीज से पहले बुधवार को रखे गये प्रेड प्रीव्यू में कमाये गये 5 करोड़ रुपये मिलाकर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
फिल्म ने गुरुवार को ओपनिंग डे पर 19 करोड़ रुपए, शुक्रवार को फिल्म पद्मावत ने 32 करोड़ रुपए कमाकर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
#Padmaavat is doing very well in #India
On Saturday - Jan 27th, early estimates for All-India nett is ₹ 27 Crs..
3 Days + Paid Previews
Total Nett - ₹ 83 Crs..
Total Gross - ₹ 106.25 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2018
वहीं ओवरसीज (न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 'पद्मावत' की अच्छी कमाई हुई। ऑस्ट्रेलिया में तीन दिनों के भीतर 'पद्मावत' ने 6.45 करोड़ रुपये कमाये वहीं न्यूजीलैंड में ये आंकड़ा 1.24 करोड़ रुपये रहा।
इसके साथ ही 'पद्मावत' नार्थ अमेरिका में अब तक की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर वाली पहली हिंदी फिल्म बनी। तीन दिनों के भीतर पद्मावत ने 20.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
#Padmaavat crosses $3 Million at the #NorthAmerican BO..
On it's way to become All-time No.1 Weekend Opener for a Hindi movie in #NorthAmerica
Thurs - $0.53 M
Fri - $1.13 M
Sat - $1.50 M (Till 10 PM EST)
Total - $3.16 M <₹ 20.10 Crs>@deepikapadukone #Ranveer #Shahid
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2018
पहले दिन की ओवरसीज (न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूके) की कमाई के मामले में 'पद्मावत' को 'बाहुबली-2' और 'दंगल' से अच्छी ओपनिंग मिली। 'पद्मावत' ने जहां 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, वहीं बाकी दोनों फिल्में पौने दो करोड़ में ही सिमट गई थी।
#Padmaavat Overseas BO (3 Days):#Australia :
Thu A$ 363,973
Fri A$ 537,530
Sat A$ 349,515
Total: A$ 1,251,018 <₹ 6.45 cr>#NewZealand :Thu NZ$ 64,265
Fri NZ$ 98,460
Sat NZ$ 102,605
Total: NZ$ 265,330 <₹ 1.24 cr>@Rentrak— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2018
आपको बता दें कि गुरुवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' कुछ राज्यों को छोड़कर देश भर में 4,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी।
और पढ़ें: पद्मावत पर भारत में थम नहीं रहा बवाल, पाकिस्तान में बिना कट मिली मंजूरी
फिल्म में दीपिका पादुकोण (पद्मावती), रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) और शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है।
करणी सेना फिल्म में 'राजपूत रानी पद्मावती व मुस्लिम आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी के बीच दृश्यों को लेकर भंसाली के खिलाफ रही।' हालांकि, फिल्म में दोनों के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं है।
और पढ़ें: रोहित शेट्टी ने कंगना रानौत को लेकर किया खुलासा, पढ़ कर रह जाएंगे दंग
Source : News Nation Bureau