logo-image

मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा (Shiv Kumar Sharma) को सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और राजनीति जगत की हस्तियां श्रद्धांजलि दे रही हैं

Updated on: 10 May 2022, 03:28 PM

नई दिल्ली:

भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा (Shiv Kumar Sharma) के निधन से देश में शोक का माहौल है. पंडित शिव कुमार शर्मा का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. 84 वर्ष के पंडित शिव कुमार शर्मा किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे. संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा को सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और राजनीति जगत की हस्तियां श्रद्धांजलि दे रही हैं. वाद्य यंत्र संतूर के जरिए पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले शिव कुमार शर्मा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तक सभी ने श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें: भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन से हमारे सांस्कृतिक दुनिया को गहरा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया. उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा. मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. शांति.'

गायक पंकज उदास ने लिखा, 'हमने आज एक रत्न खो दिया है. पद्म विभूषण श्री शिव कुमार शर्मा जी का निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले ओम शांति.'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लिखा, ''पद्म विभूषण' व 'पद्म श्री' से सम्मानित सुविख्यात संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा जी का निधन कला एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.' बता दें कि पंडित शिवकुमार शर्मा को 1986 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1991 में पद्मश्री और 2001 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.