/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/20/dasfwe-92.jpg)
Ayushmann Khurrana family( Photo Credit : social media)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, अपारशक्ति खुराना और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. शुक्रवार को आयुष्मान और अपारशक्ति के पिता और जाने-माने ज्योतिषी पी खुराना का निधन हो गया. उन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पंडित पी खुराना हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे. आयुष्मान और अपारशक्ति, जिन्होंने अपने पिता के साथ एक अच्छा रिश्ता साझा किया, ने पूरे विधि-विधान के साथ पंडित पी खुराना का अंतिम संस्कार किया. उनका निधन कल सुबह मोहाली में सुबह 10: 30 मिनट पर हुआ था.
उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के मनीमाजरा श्मशान घाट में हुआ. वायरल हो रही तस्वीरों में आयुष्मान और अपारशक्ति इमोशनल नजर आ रहे हैं. पी खुराना उत्तर भारत में एक बहुत लोकप्रिय ज्योतिषी थे. आयुष्मान अपने पिता के काफी करीब थे. कहा जात है कि आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के स्टार बनने के पीछे भी उनका पिता का बड़ा हाथ था. बता दें जब आयुष्मान बहुत छोटे थे, उनके पिता ने तभी बोल दिया कि वो बॉलीवुड के बड़े स्टार बनेंगे. यही नहीं, उनके पिता ने एक्टर बनने में भी उनका पूरा सपोर्ट किया था. इसलिए वो पिता को सपोर्ट सिस्टम मानते थे. 2020 में आयुष्मान ने पापा को जब बर्थडे विश किया था. उनके पोस्ट को कैप्शन दिया, “दुनिया के सबसे अच्छे पिता को जन्मदिन मुबारक हो! आपने मुझे पंख, प्रतिभा और महत्वाकांक्षा दी. मैं दुनिया को आपकी उम्र नहीं बताऊंगा. क्योंकि वे इस पर विश्वास नहीं करेंगे. जय जा.
पिता का बांसुरी बजाते हुए शेयर किया वीडियो
2021 में अपारशक्ति ने अपने पिता का बांसुरी बजाते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उनके कैप्शन में लिखा था, “पापा के साथ सारे तनाव को दूर करते हुए, जो देव आनंद के बहुत बड़े फैंन रहे हैं. 100 याद किया दिल ने कहां हो तुम और भी खास है क्योंकि इसे हेमंत कुमार साब और लता मंगेशकर जी ने गाया है.
Source : News Nation Bureau