Advertisment

OTT Weekend Release: क्राइम थ्रिलर से लेकर हॉरर और कॉमेडी तक… इस वीकेंड देखें ये फिल्में और सीरीज

हैं. वीकेंड पर दोस्तों या परिवार संग मस्ती करनी हो तो घर बैठकर इन फिल्मों या वेब सीरीज को साथ में एन्जॉय कर सकते हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Weekend OTT

Weekend OTT ( Photo Credit : Social Media)

Ott Release This Weekend:  गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता, ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की अपना वीकेंड कैसे बिताएंगे तो घबराने की जरुरत नहीं है. क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस बार कई वेब सीरीज और फिल्में हैं जो रिलीज हुई हैं. वीकेंड पर दोस्तों या परिवार संग मस्ती करनी हो तो घर बैठकर इन फिल्मों या वेब सीरीज को साथ में एन्जॉय कर सकते हैं. यहां हम आपके लिए उनकी पूरी लिस्ट तैयार करके लाए हैं. 

Advertisment

1. वाइल्ड वाइल्ड पंजाब (Wild Wild Punjab)

वाइल्ड वाइल्ड पंजाब एक मजेदार कॉमेडी पंजाबी फिल्म है. जिसमें वरुण शर्मा (Varun Sharma), सनी सिंह (Sunny Singh), जस्सी गिल (Jassie Gill) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) अहम भूमिका में नजर आए हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 10 जुलाई को रिलीज रिलीज की जा चुकी है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

2. 36 डेज (36 Days)

अगर आपको थ्रिलर स्टोरी देखने के शौकिन हैं तो '36 डेज’ एक थ्रिलर वेब सीरज है, जिसमें नेहा शर्मा (Neha Sharma), पूरब कोहली (Purab Kohli) और शरीब हाश्मी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज को आप सोनी लिव (Sony Liv) पर देख सकते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

3. पिल (Pill)

फिल्म 'पिल' एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जो 12 जुलाई को जियो  सिनेमा प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा चुकी है.  इस सीरीज में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) लीड रोल में हैं. इसे आप इस वीकेंड देख सकते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

Advertisment

4. काकुड़ा (Kakuda)

निर्देशक आदित्य सरपोतदार (Aditya Sarpotdar) की हॉरर कॉमेडी 'काकुड़ा' आप इस विकेंड देख सकते हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), साकिब सलीम (Saqib Saleem) मुख्या रोल में हैं. ये फिल्म 11 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज की गई है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

5. शो टाइम (Show Time)

इस वीकेंड इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की वेब सीरीज ‘शो टाइम’ का दूसरा पार्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 12 जुलाई को रिलीज किया गया. इसमें इमरान हाशमी के अलावा राजीव खंडेलवाल, महिमा मकवाना, श्रेया सरन और मौनी रॉय भी हैं. इस विकेंड आप इसे अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

6. टायलर पैरीज डायवोर्स इन द ब्लैक (Divorce in the Black)

अगर आपको हॉलीवुड फिल्मों और सीरीज के शौकिन हैं और मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज देखना पसंद हैं तो ‘टायलर पैरीज डायवोर्स इन द ब्लैक’ जरूर देखें. यह अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर है. इसमें एक पति अपनी ही पत्नी के खिलाफ बुरे प्लान बनाता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prime Video (@primevideo)

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10 

Source : News Nation Bureau

ott movies new ott release this week Kakuda Pill Weekend Special bollywood movies Wild Wild Punjab latest entertainment news Bollywood News
Advertisment