Oscars 2019: असल जिंदगी के 'पैडमैन' की फिल्म ऑस्कर की दौड़ में हुई शामिल

भारत में माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों से जूझ रही एक महिला के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' (Period End of Sentence) डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है.

भारत में माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों से जूझ रही एक महिला के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' (Period End of Sentence) डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Oscars 2019: असल जिंदगी के 'पैडमैन' की फिल्म ऑस्कर की दौड़ में हुई शामिल

Period End of Sentence फिल्म ऑस्कर 2019 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई (फाइल फोटो)

भारत में माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों से जूझ रही एक महिला के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' (Period End of Sentence) डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है. 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' भारत में महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं के खिलाफ और असल जिंदगी के 'पैडमैन' (Padman) अरुणाचलम मुरुगनाथम (Arunachalam Muruganantham) के काम पर बात करती है.

Advertisment

फिल्म कार्यकारी निर्माता गुनीत मोंगा और इसका सह-निर्माण मोंगा की सिखिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया गया है जिसने 'द लंचबॉक्स' और 'मसान' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है.

ये भी पढ़ें: कंगना के एक्शन सीन्स देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें 'मणिकर्णिका' का रानी लक्ष्मीबाई बनने तक का सफर

सोमवार को ऑस्कर शॉर्टलिस्ट की घोषणा के बाद मोंगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा, 'शॉर्टलिस्ट में जगह बनाना बहुत गर्व और रोमांचक भरा रहा है. मैं इसकी निर्माण टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.'

ईरानी-अमेरिकी फिल्म निर्माता रेका जेहाबाची द्वारा निर्देशित फिल्म पैड प्रोजेक्ट द्वारा बनाई गई है.

26 मिनट की फिल्म उत्तरी भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं और उनके गांव में पैड मशीन की स्थापना के ईद-गिर्द घूमती है.

फिल्म में मुरुगनाथम की सैनिटरी पैड मशीन के आविष्कार को भी दिखाया गया है.

ऑस्कर समारोह से एक महीने पहले 22 जनवरी, 2019 को 91वें ऑस्कर के लिए नामांकन की घोषणा की जाएगी. ऑस्कर का आयोजन 24 फरवरी, 2019 को होगा.

Source : IANS

Period. End of Sentence oscars 2019 Arunachalam Muruganantham Padman akshay kumar
Advertisment