Oscars 2017: गलती के बाद ऑडिटर्स ने मांगी माफी, 'मूनलाइट' की जगह 'ला ला लैंड' को बताया था बेस्ट फिल्म!

ऑस्कर में हुई इस घटना ने पिछले साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के फिनाले की याद दिला दी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Oscars 2017: गलती के बाद ऑडिटर्स ने मांगी माफी, 'मूनलाइट' की जगह 'ला ला लैंड' को बताया था बेस्ट फिल्म!

ऑस्कर के मेजबान जिमी किमेल ने ली गलती की जिम्मेदारी

ऑस्कर के इतिहास में पहली बार बहुत बड़ी चूक हुई है। रविवार को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए 89वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में गलती से 'ला ला लैंड' को साल की बेस्ट फिल्म घोषित कर दिया। लेकिन बाद में अपनी गलती सुधारते हुए होस्ट ने 'मूनलाइट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया। इस भूल के लिए ऑस्कर के ऑडिटर्स ने माफीनामा रिलीज किया है।

Advertisment

ऑस्कर ऑडिटर्स प्रिंस वाटर हाउस कूपर्स ने एक माफीनामा जारी कर माफी मांगी है। इसमें लिखा है, 'हम 'मूनलाइट', 'ला ला लैंड', 'वॉरेन बेटी', 'फाये डुनावे' और ऑस्कर के दर्शकों से बेस्ट मूवी के नाम की गलत घोषणा के लिए माफी मांगते हैं। प्रेंसेंटेटर को गलती से दूसरी कैटेगरी का लिफाफा दे दिया गया था। इस भूल के बारे में ज्ञात होते ही तुरंत सुधार किया गया। हम जांच कर रहे हैं कि आखिर ऐसी गलती आखिर कैसे हुई। इस गलती के लिए तहे दिल से माफी मांगते हैं।'

ये भी पढ़ें: ऑस्कर में चूक, 'ला ला लैंड' को बताया बेस्ट फिल्म!

बता दें कि घोषणा के बाद 'ला ला लैंड' की पूरी टीम मंच पर पहुंच गई थी और दर्शकों को संबोधित करने लगी थी। तभी एक प्रतिनिधि ने कहा, 'गलती हुई है। 'मूनलाइट' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है। यह मजाक नहीं है। इन्होंने गलत नाम पढ़ दिया है। 'मूनलाइट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है।'

'मूनलाइट' ऑस्कर जीतने वाली कथित तौर पर अब तक की सबसे कम बजट (15 लाख डॉलर) में बनी फिल्म है। इस श्रेणी में 'मूनलाइट' के साथ 'हिडन फिगर्स', 'हेल ओर हाई वाटर', 'अराइवल', 'लॉयन', 'ला ला लैंड', 'फेंसेस', 'मैनचेस्टर बाइ द सी' और 'हैकशॉ रिज' भी नामांकित थीं।

ये भी पढ़ें: 'मूनलाइट' को बेस्ट फिल्म तो 'ला ला लैंड' को मिले 6 अवार्ड्स, पढ़ें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट

'मूनलाइट' क्यूबा के एक अश्वेत युवक की कहानी है जो मियामी में कड़े संघर्षो से जूझता है। इस फिल्म की जीत को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक कड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने देश में आव्रजकों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। ऑस्कर के मेजबान जिमी किमेल ने इस चूक पर जिम्मेदारी लेते हुए कहा, 'मैं इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं।'

ऑस्कर में हुई इस घटना ने पिछले साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के फिनाले की याद दिला दी। जब शो के मेजबान स्टीव हार्वे ने गलती से गलत विजेता के नाम का ऐलान कर दिया था।

ये भी पढ़ें: तनाव करना है दूर तो दिन में जरूर करें ये काम

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

la la land oscars 2017 News in Hindi moonlight
      
Advertisment