Oscar Awards: दीपिका पादुकोण का गाउन और राजमौली की धोती, तस्वीरें देखी आपने ?

95th Academy Awards के लिए दीपिका पादुकोण ने बहुत ही एलिगेंट लुक चुना.

95th Academy Awards के लिए दीपिका पादुकोण ने बहुत ही एलिगेंट लुक चुना.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Deepika padukone

दीपिका पादुकोण( Photo Credit : सोशल मीडिया)

95th Academy Awards के लिए दीपिका पादुकोण ने बहुत ही एलिगेंट लुक चुना. फैन्स को उनका ये लुक बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. दीपिका ने एक ऑफ शोल्डर गाउन पहना है. ब्लैक कलर के इस वेलवेट गाउन के साथ दीपिका ने गले में एक छोटा सा नेकलेस, हाथ में ब्रेसलेट और दोनों हाथ में रिंग पहनी. दीपिका का यह लुक सिंपल और क्लासी लग रहा है. अक्सर ही अपने अंदाज से फैन्स को इंप्रेस करने वाली दीपिका एक बार फिर फैन्स को दिल जीतती नजर आ रही हैं.

Advertisment

दीपिका को देखकर लग रहा है कि वह ऑस्कर में अपने इस डेब्यू के लिए फुल तैयार थीं. यूं तो उन्होंने अपने गाउन बनाने वाले डिजाइनर ब्रैंड को टैग नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका की यह क्लासी ड्रेस Louis Vuitton ने बनाई है. डिजाइन जिसका भी हो दीपिका पर यह बहुत ही जबरदस्त लग रहा है. सुमित नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, बिल्कुल प्रिंसेस डायना लग रही हो. गाउन के साथ अटैच ग्लव्ज की वजह से इस गाउन को थोड़ा रॉयल टच मिला है.

यह भी पढ़ें: Oscar Awards: हमारे इन दो लीजेंडरी स्टार्स के लिए भारत भेजा गया था ऑस्कर अवॉर्ड

यह मौका खास है क्योंकि दीपिका अवॉर्ड प्रेजेंट भी कर रही हैं. उनके और तमाम भारतीयों के लिए यह पल किसी सम्मान से कम नहीं. अगर RRR का गाना नाटू-नाटू अवॉर्ड जीत जाता है तो यह खुशी दोगुनी हो जाएगी. वैसे अपनी फिल्म को लेकर ऑस्कर पहुंचे राजमौली का लुक भी काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस खास मौके के लिए इंडियन वियर चुना और धोती-कुर्ते में नजर आए. एक तस्वीर इंटरनेट पर बहुत शेयर की जा रही है इसमें फिल्म के स्टार्स जूनियर एनटीआर और रामचरण अपने डायरेक्टर साहब के हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. अगर यह फिल्म अवॉर्ड हासिल कर लेती है तो यह वाकई इस साल की सबसे बड़ी खबर होगी.

publive-image

Oscar Awards SS Rajamouli RRR Deepika Padukone
Advertisment