/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/25/rishikapoor-58.jpg)
ऋषि कपूर ने Twitter पर शेयर की ये फोटो
अभिनेता ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर ने अंतर्राष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनम को 91वें अकेडमी अवार्ड्स में उनका (ग्रेग) चौथा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है. फिल्म 'कपूर एंड संस' में ऋषि कपूर को बिल्कुल अलग लुक देने में कैनम का हाथ था.
कैनम ने फिल्म 'वाइस' में हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन बेल को पूर्व राष्ट्रपति डिक चेनी का लुक देने के लिए अवॉर्ड जीता.
ये भी पढ़ें: #TotalDhamaal ने तीन दिन में मचाया धमाल, हुई बंपर कमाई, अजय देवगन के लिए इस वजह से खास बनी फिल्म
ऋषि ने सोमवार को कैनम के साथ की अपनी तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन में लिखा, 'फिल्म 'वाइस' के लिए आपको चौथा ऑस्कर जीतने पर बधाई ग्रैग कैनम. आपने मेरे साथ 'कपूर एंड संस' की थी. शाबाश.'
This was the transformation which took 5 hours daily. “Kapoor&Sons”. Cheers Greg Cannom from all of us. You are a genius! pic.twitter.com/IFXsOLHdb0
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2019
66 वर्षीय अभिनेता ने फिर फिल्म के अपने लुक को साझा किया और बताया कि इस लुक को पाने में उन्हें रोज पांच घंटे लगते थे.
वहीं, उनकी पत्नी नीतू ने लिखा, 'ग्रेग कैनम आपको चौथा ऑस्कर जीतने की बधाई.'
Congratulations Greg Cannom for your fourth Oscar for the film Vice. You did Kapoor& Sons with me. Bravo! pic.twitter.com/R0f5y1a8Ue
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2019
'हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम' के मुताबिक, यह कैनम का 10वां नामांकन था और चौथी जीत है. इससे पहले वह 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन', 'मिसेस डाउटफायर' और 'ड्रैकुला' के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Oscar 2019: ऐसी ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर आया ये एक्टर, यूजर्स बोले- हॉलीवुड का रणवीर सिंह है!
साल 2005 में कैनम ने मेकअप में इस्तेमाल होने वाला एक विशेष मोडिफाइड सिलिकन मैटेरियल विकसित करने के लिए टेक्निकल अचीवमेंट अवॉर्ड जीता था.
Source : IANS