/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/05/65-ali.jpg)
फाइल फोटो
भारतीय अभिनेता अली फजल और हॉलीवुड अभिनेत्री जूडी डेंच अभिनीत फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में ऑस्कर नहीं जीत सकी।
फिल्म दो श्रेणियों में नामांकित हुई थी। सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए कोंसोलेटा बॉयल और मेकअप व हेयरस्टाइल के लिए डेनियल फिलिप्स और लू शेपर्ड नामित हुए थे।
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड फिल्म 'फैंटम' के लिए मार्क ब्रिजेस ने जीता। मेकअप और हेयरस्टाइल का अवॉर्ड फिल्म 'डार्केस्ट आवर' के लिए कजुहिरो सुजी, डेविड मैलिनोवस्की और लूसी सिबिक को मिला।
ये भी पढ़ें: Oscar LIVE: 'द शेप ऑफ वॉटर' बनी इस साल की बेस्ट फिल्म
ये पुरस्कार अभिनेत्री इवा मैरी सेंट ने पेश किए। वह 1955 में फिल्म 'ऑन द वाटरफ्रंट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीत चुकी हैं।
स्टीफन फ्रीयर्स निर्देशित 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' श्राबानी बासु के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में विक्टोरिया का किरदार जूडी डेंच ने और अब्दुल का किरदार अली फजल ने निभाया है।
अली फजल और ऋचा चड्ढा प्री-ऑस्कर डब्लूएमई पार्टी में शामिल हुए। अली ने इंस्टाग्राम पर ट्वीट करते हुए ऋचा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
A post shared by ali fazal (@alifazal9) on Mar 3, 2018 at 9:05pm PST
A post shared by ali fazal (@alifazal9) on Mar 2, 2018 at 8:08am PST
ये भी पढ़ें: CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू
Source : IANS