प्रिया प्रकाश बनी 'अमूल गर्ल', पोस्टर पर दिखा कुछ ऐसा अंदाज

अमूल ने हमेशा की तरह अपने अंदाज़ में अमूल गर्ल को प्रिया के एक्सप्रेशंस के साथ दिखाया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
प्रिया प्रकाश बनी 'अमूल गर्ल', पोस्टर पर दिखा कुछ ऐसा अंदाज

प्रिया प्रकाश (फाइल फोटो)

अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना देने वाली मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर रातों-रात मशहूर हो गईं थी अमूल ने हमेशा की तरह अपने अंदाज़ में अमूल गर्ल को प्रिया के एक्सप्रेशंस के साथ दिखाया है

Advertisment

इस विज्ञापन में अमूल गर्ल हाथ में ब्रेड-बटर लिए आंख मारने वाले एक्सप्रेशंस दे रही है अमूल ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'द ओवरनाइट इंटरनेट सेंसेशन' इस पोस्टर की टैगलाइन है 'विंक ऑल, विंक ऑल , लिटल स्टार।'

मलयाली फिल्म 'उरु अदार लव' के रोमांटिक सॉन्ग 'मनिका मलाराया पूवी' गाने के एक हिस्से में प्रिया एक स्कूल गर्ल नजर आ रही है, जो आंखों ही आंखों में रोमांस करते हुए जादू बिखेरते हुए नज़र आ रही है। यह फिल्म 3 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

और पढ़ें: बिग बी ने ट्विटर पर मांगी नौकरी, इन दो एक्ट्रेस के साथ करना चाहते है काम

फिल्म निर्देशक के खिलाफ केस दर्ज

हैदराबाद में पुलिस ने मलयालम फिल्म के निर्देशक के खिलाफ मुस्लिम लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए मामला दर्ज किया है।

प्रिया बनीं इंटरनेट क्वीन

इंटरनेट सनसनी प्रिया के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने गूगल पर मोस्ट सर्च्ड सेलेब्रिटी होने का खिताब हासिल कर लिया है और सनी लियोनी को पटखनी देकर यह खिताब अपने नाम किया है।

और पढ़ें: अर्शी के बाद ब्राइडल अवतार में नज़र आईं शिल्पा शिंदे, वायरल हुई तस्वीरें

Source : News Nation Bureau

priya prakash Amul
      
Advertisment