OMG 2: 'ऊंची ऊंची वादी' हुआ रिलीज, भोले की भक्ती में विलीन कर देगा आपको ये गाना 

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) का नया गाना आज आउट हो गया है. यह गाना शिव की भक्ती में डूबे पंकज त्रिपाठी को दर्शाता है.

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) का नया गाना आज आउट हो गया है. यह गाना शिव की भक्ती में डूबे पंकज त्रिपाठी को दर्शाता है.

author-image
Divya Juyal
New Update
OMG 2  2

OMG 2( Photo Credit : Social Media)

OMG 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी आने वाली फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) से पहले गाने को रिलीज कर दिया है. बता दें कि, इस फिल्म में सुपरस्टार के साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं. फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में हैं तो, पंकज त्रिपाठी उनके भक्त के रोल में नजर आ रहे हैं. आज रिलीज किया गया गीत भी एक भक्ती गीत है, गाने का नाम है  'ऊंची ऊंची वादी'. बता दें कि, इस गाने को हंसराज रघुवंशी ने गाया है और संगीत डीजेस्ट्रिंग्स ने दिया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, अक्षय कुमार ने आज इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "भोले शंकर, #ऊंचीऊंचीवाड़ी अभी रिलीज. #OMG2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में." सॉन्ग के बारे में बात करें तो, गाने में पंकज को भगवान शिव के एक एक्साइटेड भक्त के रूप में दिखाया गया है, जो एक शिव मंदिर में भजन गाता है और सेवा भी करता है, साथ ही वह मंदिर के गलियारों को धोता है और घर पर अपने परिवार के साथ पूजा करता है. हालांकि, पंकज त्रिपाठी अपने बेटे को लेकर चिंतित हैं, शायद उसकी पढ़ाई को लेकर क्योंकि वह एक बड़े ब्रांडेड स्कूल में एडजस्ट होने की कोशिश कर रहा है. अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में उनके बचाव में आते हैं.

इन सबके बीच, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की आने वाली फिल्म 'ओएमजी 2' के टीजर को जहां सभी ने खूब पसंद किया, वहीं सेंसर बोर्ड से अभी तक इसे हरी झंडी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'ओह माय गॉड 2' (Oh my God) पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है. सेंसर बोर्ड के इस फैसले के पीछे की वजहें अभी सामने नहीं आई हैं. एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने शेयर किया, "सेंसर बोर्ड ने ओएमजी 2 को रोक दिया है, और समिति द्वारा इसकी आगे रिव्यूज की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सेंसर बोर्ड ने ओएमजी 2 के टीजर पर भी फिलहाल रोक लगा दी है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को समीक्षा समिति के पास भेज दिया.”

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, भगवान शिव का किरदार निभाने से पहले अक्षय ने 'ओएमजी' में श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अमित राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अरुण गोविल और गोविंद नामदेव जैसे सितारों के भी नजर आने की उम्मीद है. इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साह है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी, जिसका क्लैश सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से होगा, जो उसी दिन रिलीज हो रही है. 

Bollywood News news-nation akshay-kumar bollywood Pankaj Tripathi news nation live tv Yami Gautam news nation tv OMG 2 Oonchi Oonchi Waadi song out new Shiva bhajan Oonchi Oonchi Waadi akshay pankaj
Advertisment