वनप्लस स्मार्टफोन के यूजर्स एक दिन पहले देख सकेंगे 'Sacred Games 2', पढ़ें खबर

सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ के अलावा पंकज त्रिपाठी, कल्कि केक्लां, सुरवीन चावला, ल्यूक केन्नी और जतिन सरना हैं

सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ के अलावा पंकज त्रिपाठी, कल्कि केक्लां, सुरवीन चावला, ल्यूक केन्नी और जतिन सरना हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
वनप्लस स्मार्टफोन के यूजर्स एक दिन पहले देख सकेंगे 'Sacred Games 2', पढ़ें खबर

सेक्रेड गेम्स सीजन 2

बहुप्रतीक्षित 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' (Sacred Games 2) 15 अगस्त को रिलीज होने वाला है. ऐसे में वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी ने शनिवार को घोषणा की है कि यह शो वनप्लस स्मार्टफोन पर यूजर्स शो रिलीज होने के एक दिन पहले देख सकेंगे. वनप्लस कम्युनिटी के सदस्यों के पास मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अनुराग कश्यप निर्देशित सीरीज के पहले एपिसोड को देखने का मौका मिलेगा.

Advertisment

वनप्लस ने बयान जारी कर कहा, 'स्क्रीनिंग 14 अगस्त को होगी. टिकट आज दोपहर 12 बजे से मिलेंगे.'

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के Instagram पर हैं इतने फेक फॉलोअर्स

वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा, 'जब हमने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की, तो हमने अपने कम्युनिटी के लोगों के लिए कुछ खास और अलग करने की सोची. इसलिए हमने अपने एचडीआर सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ वनप्लस 7 प्रो पर उन्हें एक खास अनुभव प्रदान करने की कोशिश की है.'

यह भी पढ़ें- 'पति पत्नी और वो' की दिग्गज अभिनेत्री विद्या सिन्हा की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखा गया

उन्होंने आगे कहा, 'हम अपनी कम्युनिटी के लिए इस खास अनुभव को लाकर खुश हैं.' बता दें कि सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ के अलावा पंकज त्रिपाठी, कल्कि केक्लां, सुरवीन चावला, ल्यूक केन्नी और जतिन सरना हैं. पहले सीजन में राधिका आप्टे (Radhika apte) नजर आई थीं इस सीरीज़ को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. वहीं दूसरे सीजन को नीरज घैवान डायरेक्ट करेंगे.

Source : आईएएनएस

New Delhi Netflix Sacred Games Sacred Games Season 2 Oneplus 7 Smartphone Sacred Games Season 2 Trailer
      
Advertisment