Anand Ahuja Post: एक बार फिर पति आनंद आहूजा ने सोनम कपूर पर बरसाया प्यार, शेयर किया पोस्ट

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) इन दिनों अपनी पैरेन्टिंग काफी एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने 20 अगस्त, 2022 को अपने बेटे वायु का स्वागत किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
ANAND AHUJA

Sonam Kapoor, Anand Ahuja( Photo Credit : Social Media)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) इन दिनों अपनी पैरेन्टिंग काफी एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने 20 अगस्त, 2022 को अपने बेटे वायु का स्वागत किया है. आज यूके में मदर्स डे मनाया जा रहा है और इस खास मौके पर एक्ट्रेस के पति ने उनको स्पेशल फील कराने के लिए उनकी एक तस्वीर साझा की, जिसमें सोनम अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं. येलो आउटफिट में मां और बेटे की यह तस्वीर काफी लुभावनी लग रही है. तस्वीर देखकर बस नजर उतारने को दिल चाह रहा है. तस्वीर को साझा करते हुए आनंद ने लिखा,' मैं इस बात को स्वीकार रहा हूं कि सोनम भावनात्मक, सामाजिक जागरूक है, जो असल में मेरी ताकत नहीं है. मैं देख रहा हू्ं कि बीते 17 महीनों में सोनम ने क्या किया है.

Advertisment

अपने और अपने बच्चे के सर्वोत्तम भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए वास्तव में प्रतिबद्धता और निस्वार्थता के स्तर को समझने के लिए एक पूर्णकालिक मां बनने में समय लगता है. एक उम्र में जब हम सभी इन प्रणालियों के आदी हो गए हैं.

आनंद आहूजा पोस्ट -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja)

यह भी पढ़ें : Salman Khan Receives Threat Mail : बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, ई-मेल के जरिए...

मातृत्व वास्तव में उस प्रणाली से ऊपर और ऊपर अंतहीन देना है. इन्होंने बेटी, बहन और पत्नी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर भी फिर से जोर दिया है क्योंकि वह नेविगेट करती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे बेटे को सभी प्यार, शिक्षा और आशीर्वाद मिल सके. हमारे बड़े परिवार से, क्योंकि वह धीरे-धीरे हमारी विरासत की संपत्ति के साथ और बिना किसी अपेक्षाओं के बोझ के सबसे अनोखे व्यक्ति के रूप में विकसित होता है. सोनम को देखकर यह सब वास्तव में मातृत्व के जादू की सराहना करने के लिए होता है। उन्होंने आगे लिखा कि सोनम और सभी मदर्स को हैप्पी मदर्स डे आप सभी जीवन और प्यार की जड़ हैं.'

जानकारी के लिए बता दें कि सोनम और आनंद ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद 8 मई, 2018 को शादी कर ली थी, जबकि परिवार लंदन में रहता है, सोनम अपने पैरेंट्स से मिलने और अपने काम को पूरा करने के लिए इंडिया आती रहती है. जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी. 

Bollywood Today News In Hindi news-nation Anil Kapoor Anand Ahuja Sonam Kapoor bollywood today news news nation live tv Bollywood News
      
Advertisment