Katrina Kaif: मदर्स डे पर कैटरीना ने सास और मां पर लुटाया प्यार, शेयर की फोटोज

बीते दिन बॉलीवुड के सभी सितारों ने मदर्स डे के तौप पर मनाया. बी-टाउन के सितारों ने अपने माओं के इस दिन को खास बनाने के लिए उनके लिए कुछ ना कुछ स्पेशल किया.

author-image
Divya Juyal
New Update
katrina kaif

Katrina Kaif( Photo Credit : Social Media)

Katrina Kaif Post: बीते दिन बॉलीवुड के सभी सितारों ने मदर्स डे के तौप पर मनाया. बी-टाउन के सितारों ने अपने माओं के इस दिन को खास बनाने के लिए उनके लिए कुछ ना कुछ स्पेशल किया. बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी इस दिन को अपनी मदर्स के साथ सेलिब्रेट किया. बता दें कि, एक्ट्रेस ने अपनी मां और सासू मां के साथ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की और उन्हें मदर्स डे की बधाईयां दी. कैटरीना की ये फोटोज इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. साथ ही इनको फैंस से भी काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisment

दरअसल, कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उनमें से एक में, हम यंग कैटरीना को उनकी माँ, सुजैन टर्कोटे के साथ देख सकते हैं. वे दोनों नीले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. कैट की माँ एक स्कर्ट और टॉप में है जबकि एक्ट्रेस ने नीले रंग की ड्रेस पहन रखी है. हम देख सकते हैं कि उन्हें अपनी माँ की सुंदरता विरासत में मिली है. तस्वीर में कैट एक दम अपनी मां जैसी नजर आ रही हैं. कैटरीना ने दूसरी तस्वीर अपनी सासू मां विक्की कौशल के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में सास-बहू की एक-दूसरे के साथ बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. 

आपको बता दें कि, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में विक्की अपने घर की बालकनी पर पोज देते हुए अपनी मां को गले लगाते हुए देखे जा सकते हैं और  तस्वीर के बैकग्राउंड में सनसेट होता हुआ भी बेहद खूबसूरत लग रहा है. 

यह भी पढ़ें - Urfi Javed ने पहनी बेहद रिवीलिंग ड्रेस, लगे न्यूडिटी फैलाने के आरोप

इस बीच कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो, अगली बार एक्ट्रेस सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में नजर आने वाली हैं. यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म होने वाली है. कैटरीना कैफ फिल्म में जोया के रूप में वापसी कर रही हैं. इसके अलावा, उनके पास तमिल ऐस विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) भी है. 

Katrina Kaif Suzanne Turquotte Entertainment News Vicky Kaushal Mother's Day 2023 latest OTT news bollywood Veena Kaushal
      
Advertisment