महिला दिवस पर कियारा आडवाणी ने कहा, 'सिर्फ एक दिन क्यों? अभी लंबा सफर है बाकी'

महिलाओं के सम्मान में एक दिन का जश्न मनाना अच्छा विचार है, लेकिन साल के अन्य 364 दिनों का क्या? यह प्रतिक्रिया बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी की थी, जब उनसे महिला दिवस के बारे में पूछा गया.

महिलाओं के सम्मान में एक दिन का जश्न मनाना अच्छा विचार है, लेकिन साल के अन्य 364 दिनों का क्या? यह प्रतिक्रिया बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी की थी, जब उनसे महिला दिवस के बारे में पूछा गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kiara Advani

महिला दिवस पर कियारा आडवाणी ने बांटी अपनी भावनाएं.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

महिलाओं के सम्मान में एक दिन का जश्न मनाना अच्छा विचार है, लेकिन साल के अन्य 364 दिनों का क्या? यह प्रतिक्रिया बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani)की थी, जब उनसे महिला दिवस के बारे में पूछा गया. नेटफ्लिक्स (Netflix) फिल्म 'गिल्टी' के प्रमोशन के दौरान कियारा ने कहा, 'हर दिन महिला दिवस होना चाहिए और हर दिन उनके सम्मान में जश्न मनाना चाहिए. सिर्फ एक दिन क्यों?'

यह भी पढ़ेंः केटी पेरी ने ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'टकराव' पर की चर्चा

Advertisment

अभी लंबा सफर है तय करना
अभिनेत्री का मानना है कि महिलाओं के सम्मान में सिर्फ एक दिन का जश्न मनाने का विचार उनकी समझ से परे हैं, वह भी तब तक जब तक कि महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और अपराधों पर लगाम नहीं लगाया जाता और उनका सम्मान नहीं किया जाता. हालांकि कियारा इस बात से खुश हैं कि इस विषय पर कम से कम बातचीत जरूर शुरू हुई है.

यह भी पढ़ेंः इस साल रहेगी बॉलीवुड में महिला केंद्रित फिल्मों की धूम

दुष्कर्म के खिलाफ लड़ाई की जरूरत
कियारा ने कहा, 'पहले इन विषयों पर बातचीत हमेशा दबा दी जाती थी. आज हम अंतत: असहज करने वाले विषयों पर चर्चा कर रहे हैं. हमारे देश में दुष्कर्म की दर खतरनाक स्तर पर है, ऐसे में हम सभी को इससे लड़ने की जरूरत है. मुद्दे की बात यह है कि कम से कम इन विषयों पर बातचीत शुरू हो गई है और हमनें अपने लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाया है.'

HIGHLIGHTS

  • नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' का प्रमोशन करने पहुंची कियारा.
  • महिलाओं से भेदभाव और अपराधों पर लगाम लगानी जरूरी.
  • देश में दुष्कर्म की दर खतरनाक स्तर पर.
Kiara advani Kabir Singh Intrnational womens day
Advertisment