OMG 2 Vs Gadar 2: पर्दे पर सनी देओल से भिड़ेंगे अक्षय कुमार, जानें अडवांस बुकिंग में कौन आगे ?

गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों की अडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. दर्शकों के बीच दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज है.

गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों की अडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. दर्शकों के बीच दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
OMG 2 Vs Gadar 2

OMG 2 Vs Gadar 2( Photo Credit : Social Media)

OMG 2 Vs Gadar 2:  बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर सितारों की भिड़ंत होना आम बात है. कई बार कुछ फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं. ऐसे में आमने-सामने दो बड़े स्टार्स हो तो कई बार मेकर्स अपने कदम पीछे भी खींच लेते हैं. कई बार ऐसा नहीं भी होता और दो बड़े बजट की फिल्में आपस में टकरा जाती हैं. हालांकि, ये पूरी तरह दर्शकों पर है कि वो किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते हैं. ऐसे ही इस बार स्वतंत्रता दिवस के वीक में दो बड़े बजट की फिल्मों के बीच घमासान होने वाला है. सनी देओल (Sunny Deol) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बीच कड़ी टक्कर होगी. दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्में 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2)  और गदर 2 (Gadar 2) एक साथ 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं.  

Advertisment

अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है. गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों की अडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. दर्शकों के बीच दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज है. हालांकि, सनी देओल के फैंस गदर 2 को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं ओएमजी को लेकर भी बज बना हुआ है. विवादों के बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना भी बाकी है. दोनों फिल्मों में तगड़ा मुकाबला चल रहा है. ऐसे में हम आपको फिल्म के अडवांस टिकट बुकिंग को लेकर जानकारी दे रहे हैं. आइए अडवांस टिकट बुकिंग में जानते हैं कौन आगे है और कौन पीछे? 

Gadar 2 अडवांस बुकिंग 

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर गदर 2 पूरे 22 साल बाद रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. फिल्म अगले हफ्ते 11 अगस्त को रिलीज होगी. दस दिन पहले से ही फिल्म के टिकट अडवांस बुक होने लगे हैं. Sachnilk की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 के अब तक 15 हजार से भी ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. सिनेपोलिस में सबसे ज्यादा करीब 20 हजार तक टिकट बिके हैं. इस तरह रिलीज से पहले ही गदर 2 की कमाई 35 लाख हो चुकी है. मेकर्स को उम्मीद है कि गदर 2 पहले दिन ही 20 से 25 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग कर सकती है. 

OMG 2 अडवांस बुकिंग 

अक्षय कुमार और पकंज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 को लेकर भी फैंस एक्साइटेड हैं. हालांकि, फिल्म का ट्रेलर भी जल्द आने वाला है. अक्षय कुमार की इस कंट्रोवर्शियल फिल्म को फैंस देखने के लिए एक्साइटेड हैं और अडवांस टिकट भी बुक कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक पीवीआर और आइनॉक्स में OMG 2 के एक हजार से भी ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. हालांकि, ट्रेलर रिलीज के बाद ये संख्या बढ़ सकती है. 

Source : News Nation Bureau

बजरंगी भाईजान 2 akshay-kumar Sunny Deol सनी देओल अक्षय कुमार पंकज त्रिपाठी Gadar 2 Ameesha Patel OMG 2 Oh my god-2 ओह माय गॉड Movies on 11 August
      
Advertisment