Advertisment

Aishwarya Rai कर रही थीं डांस और एक टक देख रहे थे सलमान, पुराना वीडियो वायरल

साल 2011 में हुए एक अवॉर्ड शो का वीडियो इंटरनेट पर बहुत शेयर किया जा रहा है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Salman khan  4

ऐश्वर्या राय और सलमान खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

साल 2011 में हुए एक अवॉर्ड शो का वीडियो इंटरनेट पर बहुत शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो के साथ एक बार फिर सभी को ऐश्वर्या और सलमान की याद आ गई. वीडियो में आप देखेंगे कि ऐश्वर्या राय स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं और ऑडियंस में बैठे सलमान खान उन्हें बड़े ही प्यार से देखते नजर आ रहे हैं. ऐश्वर्या फिल्म 'देवदास' के गाने पर डांस कर रही थीं. उनकी एनर्जी बाकी ऑडियंस को तो पसंद आ ही रही थी लेकिन सलमान भाई की बात कुछ और थी. इस वीडियो में ऐश की परफॉर्मेंस के बाद सलमान तालिया मारते भी दिख रहे हैं. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन अलग ही हैं. ना वो हंसते दिख रहे हैं ना मुस्कुराते लेकिन फिर भी कुछ तो अलग है.

सोशल मीडिया यूजर्स बोले भाई को प्यार था

इस वीडियो पर सलमान सपोर्ट्स के जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं. नाजदा ने लिखा, मैं जानना चाहती हूं कि उन लड़कियों ने सलमान को रिजेक्ट क्यों किया? फरजाना ने लिखा, हाय सलमान को देखो कितने प्यार से देख रहा है ऐश्वर्या को. रीमा ने लिखा, अन लकी ऐश्वर्या. सौम्या ने लिखा, काश ये दोनों शादी कर लेते. एक तरफ सलमान फैन्स भाई की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे तो वहीं एक यूजर ने इस वीडियो को फर्जी बताया. सौरभ नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐश्वर्या ने कभी स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में परफॉर्म नहीं किया. यह वीडियो फर्जी है. वैसे इस दावे की सच्चाई तो पता नहीं लेकिन ऐश्वर्या कम ही इस तरह इवेंट्स पर परफॉर्म करती आई हैं. जबकि दूसरे स्टार्स अलग-अलग इवेंट्स और अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस के चलते सुर्खियों में रहते हैं. डेजी शाह जैसी कुछ एक्ट्रेसेज तो केवल स्टेज शो और इवेंट में ही अपना करियर बना चुकी हैं. अब वीडियो असली है या नकली सलमान-ऐश की जोड़ी के फैन्स को सालों बाद ये सीन देखने को मिला है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aishwaryaraibachchan✨🦋 (@aishwaryadream_)

Salman Khan Aishwarya Rai
Advertisment
Advertisment
Advertisment