Box Office पर वरुण धवन की 'अक्टूबर' ने कमाए बस इतने करोड़

अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया।

अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Box Office पर वरुण धवन की 'अक्टूबर' ने कमाए बस इतने करोड़

अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया। फिल्म ने पहले दिन केवल 5.04 करोड़ की ही कमाई की। जो उनकी पिछली फिल्म 'जुड़वा' और 'मैं तेरा हीरो' से काफी कम है।

Advertisment

'अक्टूबर' को वरुण धवन के 6 साल के करियर में सबसे कम ओपनिंग मिली है।

देश-विदेश में 2308 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है। माना जा रहा है कि वरूण की अब तक के चॉकलेटी हीरो वाली इमेज की वजह से इस फिल्म में उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। दर्शकों को वरूण इस रूप में ज्यादा पंसद नहीं आ रहे हैं।

हालांकि ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है।

फिल्म में वरूण और बनिता संधू की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है। वहीं निर्देशक शूजित सरकार की भी सभी ने वाह वाही की है।

इसे भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को मारी गोली, गैंगस्टर ने फेसबुक पर लिखा- अगली बार नहीं बचोगे

Source : News Nation Bureau

Varun Dhawan october Box Office
      
Advertisment