Confirmed: वरुण धवन की इस एक्ट्रेस की तमिल फिल्म में हुई एंट्री, एक विज्ञापन से मिली थी पहचान

आपको वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'अक्टूबर' (October) याद है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी? इस मूवी की लीड एक्ट्रेस बनिता संधू (Banita Sandhu) बहुत जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Confirmed: वरुण धवन की इस एक्ट्रेस की तमिल फिल्म में हुई एंट्री, एक विज्ञापन से मिली थी पहचान

वरुण धवन के साथ बनिता संधू (फोटो: Instagram)

आपको वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'अक्टूबर' (October) याद है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी? इस मूवी की लीड एक्ट्रेस बनिता संधू (Banita Sandhu) बहुत जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनके साथ चियान विक्रम के बेटे ध्रुव विक्रम भी अहम रोल निभाएंगे.

Advertisment

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि '#October की लीड एक्ट्रेस बनिता संधू को तेलुगू की ब्लॉकबस्टर मूवी 'अर्जुन रेड्डी' के तमिल रीमेक के लिए फाइनल कर लिया गया है.'

ये भी पढ़ें: अगर उस दिन माइकल जैक्सन के साथ ये नहीं होता, तो 9/11 हमले में चली जाती उनकी भी जान!

इस फिल्म में ध्रुव विक्रम लीड रोल निभाते नजर आएंगे. बता दें कि वह साउथ के सुपरस्टार विक्रम (चियान विक्रम) के बेटे हैं.

बता दें कि 'अक्टूबर' पिछले साल 13 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इसे शुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था. मूवी का बजट 33 करोड़ रुपये था, लेकिन इसकी कहानी दर्शकों के पल्ले नहीं पड़ी और फिल्म बॉक्स फ्लॉप हो गई.

ये भी पढ़ें: इस हॉलीवुड एक्टर को रणवीर सिंह की 'गली ब्वॉय' इतनी आई पसंद कि वीडियो शेयर कर कह दी ये बात

इस विज्ञापन से बनिता को मिली थी पहचान

बनिता संधू लंदन की रहने वाली हैं. वह वोडाफोन के विज्ञापन में नजर आई थीं. इसके बाद डबलमिंट की एड - 'एक अजनबी हसीना से' में भी दिखीं. इस गाने को यूट्यूब पर 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था.

Source : News Nation Bureau

ArjunReddy Banita Sandhu Dhruv Vikram
      
Advertisment